A
Hindi News भारत राजनीति संसद सत्र की अवधि 7 अगस्त तक बढ़ी, संसदीय मामलों की समिति ने लिया फैसला

संसद सत्र की अवधि 7 अगस्त तक बढ़ी, संसदीय मामलों की समिति ने लिया फैसला

संसद सत्र की अवधि बढ़ाने पर कैबिनेट कमिटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में फैसला ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में संसद सत्र की अवधि 7अगस्त तक बढ़ाने पर फैसला लिया गया है।

Parliament File Photo- India TV Hindi Parliament File Photo

नई दिल्ली: सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र को सात अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय किया है । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र बढ़ाने के सरकार के निर्णय के बारे में सदन को जानकारी दी । लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सत्र सात अगस्त तक बढ़ाया जाए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र सात अगस्त, 2019 तक के लिए बढ़ाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया । 

बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि विपक्ष हमेशा से यह मांग करता रहा है कि संसद की बैठक के दिन अधिक होने चाहिए । उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल हमेशा चाहते थे कि संसद की बैठक वर्ष में 100 दिन होनी चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘ अब हम यह करने जा रहे हैं । ’’ यह सत्र 17 जून से शुरू हुआ था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 26 जुलाई तक चलना था। (इनपुट-भाषा)

Latest India News