A
Hindi News भारत राजनीति RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून कानून वापस कराके दम लेंगे: राहुल

RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून कानून वापस कराके दम लेंगे: राहुल

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!"

Rahul gandhi tweets will face RSS together RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून कानून वापस कर- India TV Hindi Image Source : PTI RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि कानून कानून वापस कराके दम लेंगे: राहुल

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत के वाहन पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हमला करना सिखाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर संघ का सामना करेंगे और तीनों ‘कृषि विरोधी कानूनों’ को वापस कराके दम लेंगे।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है। संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!"

गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने कथित रूप से पत्थर फेंके। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस 'हमले' की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

  1. लापरवाही! फोन पर बात करते हुए ANM ने दो बार लगा दी कोरोना वैक्सीन, फूले सभी के हाथ-पांव
  2. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नहीं जाएंगी ट्रेनें, इन 4 दिन के लिए लिया गया फैसला
  3. सावधान! देशभर में मिले कोरोना के 89 हजार से ज्यादा मरीज, 24 घंटे में 714 की मौत
  4. नड्डा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, पूछा- क्या बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान?
  5. भारतीय रेल ने किया बड़ा काम, जानकर कहेंगे वाह मजा आ गया

Latest India News