A
Hindi News भारत राजनीति राज ठाकरे ने किसानों से कहा- 'अगर मंत्री नहीं सुनते हैं तो उन पर प्याज फेंके'

राज ठाकरे ने किसानों से कहा- 'अगर मंत्री नहीं सुनते हैं तो उन पर प्याज फेंके'

जिले का एक किसान हाल ही में उस समय खबरों में आ गया था जब प्याज की बिक्री से मिली कम राशि उसने विरोध के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी थी।

<p>raj thackeray</p>- India TV Hindi raj thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को किसानों से कहा कि अगर मंत्री उनकी पीड़ा नहीं सुनते हैं तो उन पर प्याज फेंके। मनसे प्रमुख ने प्याज उत्पादन के एक बड़े स्थल, महाराष्ट्र में नासिक जिले के कलवान में प्याज किसानों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मंत्री आपकी बात नहीं सुनते हैं या आपकी मांग पूरा नहीं करते हैं तो उन पर प्याज फेंके।’’

जिले का एक किसान हाल ही में उस समय खबरों में आ गया था जब प्याज की बिक्री से मिली कम राशि उसने विरोध के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी थी। मनसे प्रमुख मंगलवार से नासिक के दौरे पर हैं।

 

Latest India News