A
Hindi News भारत राजनीति पाकिस्तान पर बरसते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भगवान ऐसा पड़ोसी किसी को न दे

पाकिस्तान पर बरसते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भगवान ऐसा पड़ोसी किसी को न दे

जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।

Defence Minister Rajnath Singh | PTI file- India TV Hindi Defence Minister Rajnath Singh | PTI file

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। अपनी इस बौखलाहट के चलते पाकिस्तान ने न सिर्फ भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया है, बल्कि व्यापार भी निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की इन हरकतों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करारा प्रहार किया है। रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा ऐसा पड़ोसी किसी को भी न दे।

‘दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता। और जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसे पड़ोसी किसी को न मिलें।’ आपको बता दें कि भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने, और सूबे को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया है। भारत सरकार का यह फैसला पाकिस्तान को जरा भी नहीं सुहा रहा है।

पाकिस्तान ने घटाए राजनयिक संबंध
आपको बता दें कि पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने बैठक के बाद कहा था, ‘हमारे राजदूत अब दिल्ली में नहीं रहेंगे और उनके राजदूत को भी हम वापस भेजेंगे।’

Latest India News