A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र में होली के अवसर पर नेताओ में खूब हुई जुबानी जंग, वार-पलटवार का चलता रहा खेल

महाराष्ट्र में होली के अवसर पर नेताओ में खूब हुई जुबानी जंग, वार-पलटवार का चलता रहा खेल

महाराष्ट्र की जनता भांग पीकर कुछ काम नहीं करती। हम, विरोधी दल और जनता बहुत ही अच्छे से काम कर रहे हैं। यदि कोई नशा हमारे दिल और दिमाग में है, तो वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से नीचे उतारने का है।

संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस- India TV Hindi Image Source : फाइल संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस

मुंबई:  महाराष्ट्र में होली के अवसर पर नेताओ में खूब जुबानी जंग शुरू है। देवेंद्र फडणवीस ने कल बयान दिया था कि हमारे कुछ पुराने साथियो को भांग पिलायी गई थी। हमने उन्हें माफ किया हमारे मन में अब कड़वाहट नही। वही संजय राउत परत तंज कसते हुए फड़णवीस ने कहा था कि कुछ लोग साल भर होली की तरह हुड़दंग करते रहते है। वहीं आज संजय राउत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता भांग पीकर कुछ काम नहीं करती। हम, विरोधी दल और जनता बहुत ही अच्छे से काम कर रहे हैं।  यदि कोई नशा हमारे दिल और दिमाग में है, तो वह भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से नीचे उतारने का है।

बीजेपी ने भी दिया जवाब

वही ऊद्धव ठाकरे ने आज मातोश्री में कसबा से जीते MVA उमीदवार रविन्द्र धनगेकर से मुलाकात की और कहा कि खोखेवाले की एक दिन जलकर होली होगी। ऊद्धव ठाकरे और संजय राउत के बयानों पर बीजेपी ने भी जवाब दिया । मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलरने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने राउत और ऊद्धव देखें। हम सरकार से कहेंगे कि इन मुंगेरीलाल के सपनों पर कोई टैक्स नहीं लगाएं इन्हें सपने देखने दें।

हम गुमराह नही होंगे-नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अद्यक्ष नाना पटोले ने इन बयानों पर कहा की बीजेपी को सिर्फ फिजूल के मुददे खड़ा करने की आदत है। बीजेपी कितनी भी गुमराह करने की कोशिश करे हम गुमराह नही होंगे। बीजेपी नेता और राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि ऊद्धव ठाकरे और संजय राउत जो बोल रहे उन्हें सोचना चाहिए कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया। किसने भांग पिलाई कौन नशे में है जनता को सब मालूम है। मुख्यमंत्री रहते इन लोगों ने जनता की अनदेखी की। जनता हमारा ही साथ देगी। चुनाव में सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के दरबार में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा, कितनी सीटों के वोटों पर असर डाल सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री?

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में चाकूबाजी, 2 की मौत, 7 घायल

Latest India News