A
Hindi News भारत राजनीति मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल! ED ने पूछताछ के लिए जारी किया तीसरा समन

मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल! ED ने पूछताछ के लिए जारी किया तीसरा समन

ED ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया है। इससे पहले भी ईडी दो बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए।

मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल।- India TV Hindi Image Source : PTI मुश्किल में फंसे अरविंद केजरीवाल।

विपश्यना केंद्र में जाने के बावजूद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी की ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी ईडी दो बार केजरीवाल को समन भेज चुकी है लेकिन केजरीवाल ने इस समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। 

इस तारीख को पेश होने के लिए कहा

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नए साल की 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है। इससे पहले ED ने केजरीवाल को समन भेज कर 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल 20 दिसंबर यानी बुधवार के दिन विपश्यना केंद्र के लिए रवाना हो गए थे। विपश्यना केंद्र में वह 30 दिसंबर तक रहेंगे।

मुश्किल में फंस सकते हैं केजरीवाल

जानकारों की मानें तो ED पेश होने वाले व्यक्ति को जायज वजह बताने पर समय दे सकती है। फिर दोबारा या उसके बाद समन दे सकती है। कोई भी ED के समन पर 3 बार नहीं आया तो वो कानूनी रास्ता अपना सकती है। इसके बाद ED गैर-जमानती वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी लगा सकती है। कोर्ट फिर गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है। यानी की अगर केजरीवाल ईडी के तीसरे बुलावे पर भी नहीं गए तो वह बड़ी मुश्लिक में फंस सकते हैं। 

ED का समन राजनीति से प्रेरित- केजरीवाल
ED की ओर से पिछली बार आए समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि ED का समन राजनीति से प्रेरित है। अत: इसे वापस लिया जाए। उन्होंने ने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ED का समन गैरकानूनी है।

ये भी पढ़ें- "संजय सिंह के खिलाफ केस सही, वह मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी", कोर्ट ने AAP सांसद के बारे में और क्या-क्या कहा?

ये भी पढ़ें- पहलवान साक्षी मलिक से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, बोलीं- जो इनके साथ हुआ वो बहुत घिनौना...

Latest India News