A
Hindi News भारत राजनीति Karnataka News: क्या कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर हो रही गुटबाजी को खत्म करेंगे राहुल गांधी? आज शाम होनी है बैठक

Karnataka News: क्या कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर हो रही गुटबाजी को खत्म करेंगे राहुल गांधी? आज शाम होनी है बैठक

Karnataka News: कर्नाटक में अगले साल मई में चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में चुनाव की तैयारियों और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों ने कहा, ''राहुल गांधी को एक कठिन कार्य करना है। वह कांग्रेस की राज्य इकाई में बढ़ती गुटबाजी के बारे में बात कर सकते हैं।''

Senior Congress leader Rahul Gandhi- India TV Hindi Image Source : FILE Senior Congress leader Rahul Gandhi

Highlights

  • कांग्रेस कर्नाटक इकाई की आज शाम होगी बैठक
  • वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बैठक में होंगे शामिल
  • अगले साल राज्य में होने वाला है विधानसभा चुनाव

Karnataka News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार की शाम को पार्टी की कर्नाटक इकाई के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में शामिल होंगे। कर्नाटक में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। वह बुधवार को जिला मुख्यालय दावणगेरे में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन के समारोह में भी शामिल होंगे। राजनीतिक मामलों की समिति के गठन के बाद यह उसकी पहली बैठक होगी। यह बैठक उत्तरी कर्नाटक के हुब्बल्ली में मंगलवार रात आठ बजे होगी। 35 सदस्यीय समिति के समन्वयक (coordinator) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं कर्नाटक इकाई के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला हैं।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इसमें केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार, विधायक दल के नेता सिद्धरमैया, राज्यसभा में विपक्ष के नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे, मुहिम समिति के प्रमुख एम बी पाटिल, विधान परिषद में विपक्ष के नेता बी के हरिप्रसाद और एच के पाटिल, दिनेश गुंडू राव, एम वीरप्पा और जी परमेश्वर जैसे वरिष्ठ नेता सदस्य हैं। राज्य में संभवत: अगले साल मई में चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में चुनाव की तैयारियों और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों ने कहा, ''उन्हें (राहुल गांधी को) एक कठिन कार्य करना है। वह कांग्रेस की राज्य इकाई में बढ़ती गुटबाजी के बारे में बात कर सकते हैं। वह एकता का संदेश देने की कोशिश करेंगे।''

बीजेपी भी कर रही चुनाव की तैयारी

अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। बीते महीने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व ने मंजूरी दी तो वह 2023 में राज्य विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। विजयेंद्र कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं।  उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व उनकी उम्मीदवारी के संबंध में उचित समय पर फैसला लेगा। विजयेंद्र ने कहा, "कोई भ्रम नहीं है, मेरे पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से बहुत घनिष्ठ संबंध है। 

Latest India News