A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, यहां-यहां देख सकते हैं LIVE

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, यहां-यहां देख सकते हैं LIVE

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का पूरे देश को इंतजार था। चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।

Election Commission- India TV Hindi Image Source : FILE चुनाव आयोग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 

 

कहां देख सकतें हैं LIVE?

  • You Tube पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • Facebook पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • X पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लाइव टीवी पर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

कितने चरणों में चुनाव?

गौरतलब है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को हो गई थी। ये चुनाव सात चरणों में हुआ था और मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।

ये भी पढ़ें: 

सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

मिशन 400 पार के लिए PM मोदी ने संभाला मोर्चा, आज कर्नाटक और तेलंगाना में करेंगे तूफानी प्रचार 

Latest India News