A
Hindi News भारत राजनीति 'महाराष्ट्र का CM बदलने जा रहा है, शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं', संजय राउत ने किया बड़ा दावा

'महाराष्ट्र का CM बदलने जा रहा है, शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं', संजय राउत ने किया बड़ा दावा

शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।

Sanjay Raut - India TV Hindi Image Source : FILE संजय राउत

मुंबई: शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।' राउत ने कहा, 'आज गुरुपूर्णिमा है, हमारे गुरु बाला साहब ठाकरे हैं, हमारे गुरु ने हमें श्रद्धा सिखाई है। कुछ लोगों के गुरू शरद पवार हैं, लेकिन उन्होंने उनके साथ गद्दारी की। एक तरफ बस दुर्घटना हुई, एक तरफ लोगों की चिता जल रही थी, दूसरी तरफ ये शपथ ले रहे हैं। कल का दिन राजनैतिक इतिहास का काला दिन है। हम सब 2024 चुनाव के लिए आगे बढ़ेंगे।' राउत ने कहा, 'यूसीसी की आज पहली बैठक है। पहले ड्राफ्ट आने दें, उसके बाद देखेंगे। अगर समाज और राष्ट्र के हित में हैं, तो यूसीसी पर चर्चा करेंगे।'

ये तो होना ही था: संजय राउत 

इससे पहले राउत ने कहा था कि उन्हें पहले से ही पता था कि ऐसा होने वाला है। जल्द ही सीएम बने एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए 16 विधायक अयोग्य करार दिए जाएंगे और कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र को दूसरा मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा। राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस 'खेल' को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को 'साफ करने' का जिम्मा उठाया है, 'उन्हें अपने तरीके से चलने दें।'

शरद पवार और शिवसेना उद्धव गुट एक साथ

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था कि मेरी शरद पवार से बात हुई है। उन्होंने कहा, 'मैं मजबूत हूं और हमें जनता का समर्थन प्राप्त है। हम उद्धव ठाकरे के साथ सब कुछ फिर से बनाएंगे'। हां, लोग इस जुएं को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

बता दें कि अजित पवार ने 2019 के बाद तीसरी बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। महाराष्ट्र में अचानक सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल गया। इस बारे में रविवार की सुबह तक महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में पूरी तरह से चुप्पी थी और अचानक से ये सियासी तूफान आ गया।

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: '9 विधायक शपथ लेने के साथ ही अपात्र हो गए, पार्टी करेगी कानूनी कार्रवाई', NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल का बयान

अजित पवार की बगावत का भारतीय राजनीति पर क्या होगा प्रभाव? कमजोर पड़ जाएगी विपक्षी एकता!

Latest India News