A
Hindi News भारत राजनीति Modi @8: 16 मई 2014 को जब BJP को मिला पहली बार बहुमत, नरेंद्र मोदी ने किया था ये ऐतिहासिक Tweet

Modi @8: 16 मई 2014 को जब BJP को मिला पहली बार बहुमत, नरेंद्र मोदी ने किया था ये ऐतिहासिक Tweet

2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले 282 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ने लगा।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO PM Modi

Highlights

  • 2014 लोकसभा चुनाव का नतीजा कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ
  • भाजपा को पहली बार बहुमत मिलने पर 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने किया था ट्वीट
  • मोदी ने दोपहर करीब 12 बजे एक ट्वीट किया था, जो इतिहास बन गया था

Modi @8: आज से ठीक 8 साल पहले 16 मई 2014 को जब सोलहवीं लोकसभा चुनाव का नतीजा आया तब किसे पता था कि अगले कुछ सालों के लिए भारत की राजनीति की दशा और दिशा बदलने वाली है। 16 मई, 2014 की दोपहर तक जब यह साफ हो गया कि भाजपा ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है और सबसे लंबे समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस अब तक की सबसे बुरी हार की तरफ। 16 मई 2014 को जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने जीत दर्ज की थी तब उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे एक ट्वीट किया था, जो इतिहास बन गया था।

Twitter पर इतिहास बन गया मोदी का ट्वीट
उस समय एक ट्वीट कर भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने उसे भारत की जीत बताते हुए अच्छे दिन आने की बात कही थी। भाजपा को पहली बार बहुमत मिलने पर 16 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा था, भारत जीत गया है। भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट ट्विटर पर भी इतिहास बन गया था। उस समय इस ट्वीट को 1 लाख से भी ज्यादा बार रिट्वीट किया गया था, तो वहीं करीब 85 हजार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया था।

दरसअल, 2014 लोकसभा चुनाव का नतीजा कई मायनों में ऐतिहासिक और देश की राजनीति को बदलने वाला साबित हुआ। 1984 के 30 साल बाद कोई राजनीतिक दल अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गया था। वहीं दूसरी तरफ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश में 10 वर्षों तक सरकार चलाने वाली और देश में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस अपनी सबसे बुरी हार के साथ महज 44 सीटों पर आकर थम गई।

मोदी के PM बनने के बाद बढ़ने लगा बीजेपी का जनाधार
2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले 282 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ने लगा। 2017 में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा का 14 वर्षों का वनवास खत्म हुआ। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भाजपा की सरकार बनने लगी। हिंदुत्व भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदु बनता नजर आया।

31 मई को शिमला में विशाल रैली का आयोजन
2019 में 2014 से भी बड़ी जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल को लेकर भाजपा देश भर में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। अपनी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शानदार कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 31 मई को शिमला जा रहे हैं जहां राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम और विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मोदी सरकार के मंत्री , मुख्यमंत्री और भाजपा के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता देश भर में बड़े पैमाने पर आयोजित जश्न के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Latest India News