A
Hindi News भारत राजनीति संसद का मानसून सेशन 20 जुलाई से 11 अगस्त तक, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, नए भवन में बैठेंगे सांसद

संसद का मानसून सेशन 20 जुलाई से 11 अगस्त तक, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, नए भवन में बैठेंगे सांसद

इस बार का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसी सत्र के दौरान सरकार UCC बिल संसद में पेश कर सकती है, जिसका कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।

Monsoon Session, Parliament- India TV Hindi Image Source : FILE नया संसद भवन

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। इस बार मानसून सत्र नए संसद भवन में होगा, जिसका पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को ट्वीट करके तारीखों के बारे में जानकारी दी। 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा, संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।"

माना जा रहा है कि इस बार संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा। इसके पीछे दो बिल बड़ी वजह बनेंगे। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार मानसून सत्र के दौरान ही समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकती है। इसके साथ ही दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग वाला अध्यादेश भी इसी सत्र में पेश किया जा सकता है। इन दोनों बिलों की वजह से संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रह सकता है।

ये भी पढ़ें- 

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, नुनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

जून में बारिश से मौसम रहा सुहाना तो जुलाई में कैसे रहेंगे दिल्ली-NCR के हाल? IMD ने जारी किया अलर्ट

Latest India News