A
Hindi News भारत राजनीति 'द केरल स्टोरी' बनाने वाले प्रोड्यूसर को बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए', एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने दिया विवादित बयान, जानें और क्या कहा

'द केरल स्टोरी' बनाने वाले प्रोड्यूसर को बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए', एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने दिया विवादित बयान, जानें और क्या कहा

फिल्म द केरल स्टोरी पर बवाल जारी है। इस बीच इसे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

 NCP leader Jitendra Awhad - India TV Hindi Image Source : INDIA TV एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड

मुंबई: 'द केरल स्टोरी' फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है और इस पर विवाद हो गया है। ताजा मामला ये है कि एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केरला स्टोरी जैसी काल्पनिक फिल्म जिस प्रोड्यूसर ने बनाई है, उसे बीच चौराहे पर फांसी दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'पढ़ाई-लिखाई, पैसा, सामाजिक सौहार्द के आंकड़े देखने के बाद समझ आता है कि केरल देश के आदर्श राज्यों में से एक है। हमें बताया गया कि 32 हजार लड़कियों का या तो धर्मांतरण किया गया या देश के बाहर आतंकी संगठन ISIS भेजा गया या यहां-वहां भेजा गया। आज ये आंकड़ा 3 बताया जा रहा है।'

उन्होंने कहा कि क्या हमें बिल्कुल भी शर्म नहीं आती। फिल्म केरला फाइल से आपने तो सिर्फ एक राज्य को ही नहीं बल्कि उस राज्य की लड़कियों, माताओं, बहनों को बदनाम किया। अब आधिकारिक आंकड़ा 3 आ रहा है। 3 और 32000 में कितना अंतर है। इस फिल्म को जिस प्रोड्यूसर ने बनाया है उसे तो बीच चौराहे फांसी दे देनी चाहिए और जो इस तरह का प्रोपेगंडा फिल्म बना रहे उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती?

चर्चा में बनी हुई है द केरल स्टोरी

हालही में फिल्म द केरल स्टोरी पर जारी बवाल के बीच यूपी में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे, इसके लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा सकती है।

सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।" वहीं, देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, “द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !!

ये भी पढ़ें: 

सलमान खान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से आया नया अपडेट

एमपी और यूपी के बाद अब बिहार में भी उठी 'The Kerala Story' को टैक्स फ्री करने की मांग, गिरिराज सिंह ने दिया ये बयान

 

Latest India News