A
Hindi News भारत राजनीति 'हम बिच्छू हैं, जहां दुश्मन दिखता है, वहां डंक मारते हैं', बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने दिया चौंकाने वाला बयान

'हम बिच्छू हैं, जहां दुश्मन दिखता है, वहां डंक मारते हैं', बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने दिया चौंकाने वाला बयान

उद्धव ने कहा, 'मुझे देवेंद्र फडणवीस पर तरस आता है। कितना बोझा ढोएंगे। पहले एक बोझा, फिर दूसरा बोझा।' उन्होंने ये भी कहा कि जब मैं सीएम था तब औरंगजेब की औलादें कहां गई थीं।

Uddhav Thackeray- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'वो फिल्म का डायलॉग है ना, थप्पड़ से डर नहीं लगता है। थप्पड़ देने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है। हम ही देते आए हैं। जिनके आगे-पीछे कोई नहीं है, वो परिवारवाद की बात करतें है। पूरी बीजेपी खड़ी हो गई है लेकिन वो उद्धव बाल ठाकरे को खत्म नहीं कर पाई है। हमारा हिंदुत्व चोटी वाला नहीं है। घंटा बजाने वाला नहीं है। 9 साल हो गए हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता, उनके राज्य में हिंदुओं को जनाक्रोश मोर्चा निकालना पड़ रहा है। हिंदू खतरे में है।'

उद्धव ने कहा, 'संभाजी ब्रिगेड से हमने हाथ इसलिए मिलाया है क्योंकि आप आंखे खोलकर आए हैं। मुझे देवेंद्र फडणवीस पर तरस आता है। कितना बोझा ढोएंगे। पहले एक बोझा, फिर दूसरा बोझा, गोंविदा का मानव पिरामिड बनाना पड़ेगा लग रहा है। आयाराम की कतार लग गई है। राम मंदिर बनाओ लेकिन लग रहा है आपको आयाराम का मंदिर बनाना पड़ेगा।'

उद्धव ने कहा, 'INDIA की बैठक मुंबई में होने वाली है। भारत माता को फिर गुलाम नहीं बनने देंगे। मोदी इंडिया को इंडियन मुजाहिदीन कहते हैं, जब बायडन को आप गले लगाते हो तब हमें अभिमान होता है। आपको कहा जाता है पीएम ऑफ इंडिया, मतलब आप पीएम ऑफ इंडियन मुजाहिद्दीन हैं क्या? हम बिच्छू हैं, जहां दुश्मन दिखता है, वहां डंक मारते हैं।'

जब मैं सीएम था तब औरंगजेब की औलादें कहां गई थीं: उद्धव

उद्धव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज की ईडी, सीबीआई अफजल खान की फौज है। कर्नाटक में बजरंग बली की बात की गई और हमारे यहां औरंगजेब की बात करते हैं। आपकी डबल इंजिन सरकार है तो ढूंढो ना फिर। जब मैं सीएम था तब औरंगजेब की औलादें कहां गई थीं, क्यों दंगे नहीं हुए? अगर देश विरोधी लोग हैं तो आपको पता क्यों नहीं चल रहा है? आज भी औरंगजेब जिंदा है। शिवसेना, एनसीपी तोड़ने वाला औरंगजेब जिंदा है। औरंगजेब की सोच आपकी पार्टी में है।'

उद्धव ने कहा, 'असम में आयाराम सीएम बनाया है। यहां भी आयाराम मुख्यमंत्री बनाया है। इनके पास सैनिक नहीं हैं। इनकी नीति है जिसको तोड़ते हैं, उनमें ही लड़ाई लगाते हैं। पीएम ने एनडीए के सांसदो को कहा है की मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाओ। मैं कहता हूं कि पहले मणिपुर की पीड़ित महिला से राखी बंधवाओ। पहले बिलकिस बानो से राखी बंधवाओ। हिम्मत है तो बिलकिस से राखी बंधवाओ।'

मैं लात मारकर गठबंधन तोड़कर बाहर आया: उद्धव

उद्धव ने कहा, 'मैं लात मारकर गठबंधन तोड़कर बाहर आया क्योंकि मुझे उनका बनावटी हिंदुत्व पसंद नहीं था। विकास हमें चाहिए लेकिन विकास के साथ आजादी भी चाहिए। भारत माता मतलब हम सभी उसी के बच्चे हैं। भारत माता एक व्यक्ति नहीं है।'

उद्धव ने कहा, 'मणिपुर और हरियाणा जल रहा है। सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राम मंदिर पर हमला हो सकता है। पुलवामा जैसा हमला हो सकता है। वो उनके पुराने दोस्त हैं। तीनों चुनाव साथ में लेकर दिखाओ। जो होना है हो जाने दो। एनडीए में टूटे-फूटे दलों को साथ लिया है। सभी को फेवीकोल से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।'

उद्धव ने कहा, 'एनडीए में आज तीन पार्टियां ही मजबूत हैं। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स। दस साल पहले कहा था चाय पर चर्चा। हो जाने दे चर्चा। उज्ज्वला योजना..अन्य योजना.. भ्रम का कद्दू अब तोड़ना पड़ेगा। कितने युवकों को नौकरी मिली? महिलाओं को क्या मिला?'

जो औरंगजेब और अफजल खान बैठे हैं, उनकी छाती में भगवा गाड़ना है: उद्धव

उद्धव ने कहा कि भगवा को खत्म करने वाले जो औरंगजेब और अफजल खान बैठे हैं, उनकी छाती में भगवा गाड़ना है। वो भड़काने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप शांत रहना। मुझे लगता है कि हमारे राज्य के मुस्लिम भी शांत रहेंगे क्योंकि वो भी दंगे नहीं चाहते हैं। सरकार फिल्म का डायलॉग है कि सरकार को खत्म करके कुछ नहीं होगा। उसकी सोच को खत्म करना होगा।

उद्धव ने कहा, 'मोदी मेरे दुश्मन नहीं है। आज भी उनको मन में ही नरेंद्र भाई कहता हूं। क्योंकि बात नहीं होती। जब वो राजनीति में अछूत हो गए थे, तब बाल ठाकरे ने साथ दिया था। मैं शिवसैनिक को सीएम बनाकर रहूंगा क्योंकि पिता को मैंने वादा किया है।'

ये भी पढ़ें: 

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश फिर की नाकाम, एक आतंकी ढेर, घाटी में सक्रिय हैं इतने ग्रुप

मणिपुर से बड़ी खबर, NDA की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीरेन सरकार से वापस लिया समर्थन 

 

 

Latest India News