A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश म्यान्मार के चार नागरिकों से पूछताछ कर रही है यूपी पुलिस, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत की अवधि

म्यान्मार के चार नागरिकों से पूछताछ कर रही है यूपी पुलिस, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत की अवधि

एक स्थानीय अदालत ने म्यामां के चार नागरिकों की पुलिस हिरासत की अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी है, जिन्हें भारत में अवैध रूप से रहने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

मुजफ्फरनगर: यहां की एक स्थानीय अदालत ने म्यान्मार के चार नागरिकों की पुलिस हिरासत की अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी है, जिन्हें भारत में अवैध रूप से रहने के लिए गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए उनकी हिरासत बढ़ाए जाने के संबंध में कैराना की अदालत में अपील की थी।

रिजवान, नौमान, फुरकान और अब्दुल मजीद पिछले दो सालों से देश में अवैध तरीके से रह रहे थे और खुफिया जानकारी के आधार पर शामली जिले से 28 जुलाई को इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था। शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि चारों वैध वीजा के बिना देश में ठहरे हुए थे और उन्होंने पासपोर्ट एवं आधार कार्ड जैसे भारतीय पहचान के फर्जी दस्तावेज हासिल कर लिए थे। 

मदरसा के तीन शिक्षकों- कारी अशरफ हुसैन, हनीफुल्ला और वासिफ को भी इन चारों को कथित रूप से शरण देने के लिए गिरफ्तार किया था।

Latest Uttar Pradesh News