A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कानपुर कांड: समाजवादी पार्टी ने कहा- जंगलराज में 'हत्यारा प्रदेश' बना यूपी, शहीदों के परिजनों को मिले एक-एक करोड़ मुआवजा

कानपुर कांड: समाजवादी पार्टी ने कहा- जंगलराज में 'हत्यारा प्रदेश' बना यूपी, शहीदों के परिजनों को मिले एक-एक करोड़ मुआवजा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के हाथों 8 पुलिसवालों की शहादत के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Kanpur police, Trap, Criminal, Vikas Dubey, Kanpur police firing,8 policemen dead in UP- India TV Hindi Image Source : FILE उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के हाथों 8 पुलिसवालों की शहादत के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के हाथों 8 पुलिसवालों की शहादत के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार को ‘रोगी सरकार’ कहकर संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यूपी अब ‘हत्यारा प्रदेश’ बन चुका है। पार्टी ने साथ ही इस घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और हमलावरों के ‘सत्ता कनेक्शन’ के पर्दाफाश की मांग की है।

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

‘’रोगी सरकार’ में ‘हत्यारा प्रदेश’ बना यूपी’
समाजवादी पार्टी ने हमलावरों को सत्ता द्वारा संरक्षण दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उप्र के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!’


गोलीबारी में 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद
बता दें कि कानपुर में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के कम से कम 8 कर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि 2 और 3 जुलाई की मध्य रात्रि को चौबेपुर पुलिस थाने के अंतर्गत दिकरू गांव में पुलिस का दल आदतन अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने जा रहा था। उसी दौरान मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस का एक दल अपराधी के ठिकाने के पास पहुंचने ही वाला था कि उसी दौरान एक इमारत की छत से पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, 3 उपनिरीक्षक और 4 कॉन्स्टेबल शहीद हो गए।

Latest Uttar Pradesh News