A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश आर्मी में भर्ती के नाम पर करते थे अवैध वसूली, पूर्व सैनिक समेत गैंग के 4 गिरफ्तार

आर्मी में भर्ती के नाम पर करते थे अवैध वसूली, पूर्व सैनिक समेत गैंग के 4 गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने आर्मी में भर्ती के नाम पर गैंग चलाने वाले 4 लोगों को धर दबोचा है।

गैंग में सेना का जवान और भूतपूर्व सैनिक भी शामिल- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE गैंग में सेना का जवान और भूतपूर्व सैनिक भी शामिल

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने आर्मी में भर्ती के नाम पर गैंग चलाने वाले 4 लोगों को धर दबोचा है। पुलिस ने लखनऊ में पुलिस आयुक्तालय के पीजीआई थाना इलाके से सेना के जवान और भूतपूर्व सैनिक समेत चार लागों को गिरफ्तार किया है। ये भारतीय सेना का उच्चाधिकारी बनकर सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैध वसूली का काम करते थे।

गैंग में सेना का जवान और भूतपूर्व सैनिक
STF मुख्यालय से रविवार को दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ‘‘विशेष कार्यबल और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के गोसंडीपुर निवासी भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक अमित कुमार सिंह, नगालैंड में तैनात भारतीय सेना के जवान और फिरोजाबाद जिले के सिकेरा निवासी रामबरन सिंह उर्फ राहुल, उन्नाव के बांगरमऊ निवासी शुभम पटेल उर्फ कुनाल सिंह और इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी दिनेश कुमार यादव को पीजीआई थाना क्षेत्र के गोवर्धन एन्क्लेव से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।’’ 

लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी और बैज बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास से लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी और बैज, भारतीय सेना की चार फर्जी मुहर, 85 अभ्यर्थियों का हाईस्कूल/इंटरमीडिएट शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अभ्यर्थियों का निवास प्रमाण पत्र समेत अन्य चीजें बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पीजीआई थाने में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और अगली कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी, जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही और गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ मुख्यालय की टीमों को लगाया गया और यह उपलब्धि हासिल हुई।

ये भी पढ़ें-

इस राज्य में पुलिस भर्ती बोर्ड 2600 से ज्यादा करेगा भर्ती, यहां जानें वैकेंसी डिटेल

कानपुर छावनी में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

Latest Uttar Pradesh News