A
Hindi News जम्मू और कश्मीर 'घबराने की कोई जरूरत नहीं', पाकिस्तानी हमले के बीच जम्मू पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

'घबराने की कोई जरूरत नहीं', पाकिस्तानी हमले के बीच जम्मू पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जम्मू पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यह अब सामान्य है, ब्लैक आउट (बिजली बंद) एहतियाती है। लोग अपने घरों के अंदर ही रहें। जम्मू एयरपोर्ट पर स्वार्म ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर रही है। आप बस एहतियातन कुछ नियमों का पालन जरूर करें। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। 

इन नियमों का पालन जरूर करें

  • सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे ब्लैक आउट अवधि के दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद कर दें। घर के अंदर रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें।
  • अनावश्यक वाहन न चलाएँ।
  • घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखेंगे।
  • हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अफ़वाहें या अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ, क्योंकि इससे अनावश्यक रूप से घबराहट पैदा हो सकती है।

जम्मू एयरपोर्ट पर स्वार्म ड्रोन हमले को भारतीय सेना ने किया नाकाम

जम्मू प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह अब सामान्य है, ब्लैक आउट (बिजली बंद) एहतियाती है। लोगों को घरों के अंदर रहने और एनडीएमए तथा सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है। जम्मू एयरपोर्ट पर स्वार्म ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है। अन्य स्थानों पर भी स्वार्म ड्रोन हमले को नाकाम किया गया।