A
Hindi News जम्मू और कश्मीर "पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां विपक्ष पर पड़ रहीं उलटी," उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत

"पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां विपक्ष पर पड़ रहीं उलटी," उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले विपक्ष पर उलटे पड़ रहे हैं और उनके परिवार को लेकर टीका-टिप्पणियां भी नुकसानदेह साबित हो रही हैं।

Omar Abdullah- India TV Hindi Image Source : PTI नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले विपक्ष पर उलटे पड़ रहे हैं। पीएम मोदी के परिवार को लेकर टीका-टिप्पणियां भी नुकसानदेह साबित हो रही हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री का कोई परिवार नहीं होने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में बयान दिया था। लालू की इसी टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उमर अब्दुल्ला ने यह बयान दिया। उमर अब्दुल्ला की पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) का हिस्सा है। 

"ऐसे नारों से विपक्ष को ही नुकसान होता है"

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी चीजें उल्टी पड़ती हैं, जैसा कि पिछले चुनाव में ‘‘चौकीदार चोर है’’ नारे के साथ हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं रहता और न ही उनसे हमें फायदा मिलता है। बल्कि जब भी हम ऐसे नारों का इस्तेमाल करते हैं तो इनका प्रतिकूल असर पड़ता है, इससे हमें नुकसान होता है। मतदाता ऐसे नारों से संतुष्ट नहीं होता, वह जानना चाहता है कि आज उसके समक्ष मौजूद मुद्दों से कैसे निपटा जाएगा।’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘वह (मतदाता) रोजगार सृजन, कृषि संकट से निपटने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के बारे में जानना चाहता है। वह इन चीजों के बारे में सुनना चाहता है न कि किसी का परिवार है या नहीं।’’ 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नारों से विपक्ष को ही नुकसान होता है। उन्होंने कहा, ‘‘अब, हमने उन्हें (मोदी) पूरा मौका दे दिया है और उन्होंने यह कहकर इस मौके का फायदा उठाया कि मोदी का परिवार वे लोग हैं जिनका कोई नहीं है। हमारे पास अभी तक इसका कोई जवाब नहीं है।’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं बस यह कहूंगा कि हमें ऐसी निजी राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि जनता के मुद्दे उठाने चाहिए। चौकीदार, अडाणी-अंबानी, राफेल, परिवार, ये चीजें काम नहीं आती हैं।’’ 

पीडीपी को एक भी सीट ना देने पर भी बोले

नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगामी लोकसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के लिए घाटी में कोई सीट न छोड़ने और इसका ‘इंडिया’ गठबंधन पर असर से जुड़े एक सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि स्थिति को देखते हुए पीडीपी के लिए कोई सीट नहीं छोड़ी गयी है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पीडीपी पिछले संसदीय चुनाव में तीसरे नंबर पर आयी और यह कैसे उचित है कि पहले या दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी सीट पर दावा छोड़ देगी और उसे तीसरे नंबर पर रही पार्टी को दे देगी? साथ ही, मुझे उस सीट (दक्षिण कश्मीर-राजौरी) पर भाजपा का कोई प्रभाव नहीं दिखता है।’’ उन्होंने कहा कि जहां तक गठबंधन का संबंध है तो इसे बनाए रखना प्रत्येक पार्टी की जिम्मेदारी है। 

पीडीपी पर अप्रत्यक्ष रूप से साधा निशाना

नेकां नेता ने कहा, ‘‘आपने हमसे उनके लिए सीट के बारे में पूछा लेकिन जब वे अपने ट्वीट के जरिए या सोशल मीडिया पर नेकां को निशाना बनाते हैं, तब आप उनसे नहीं पूछते कि क्या यह गठबंधन धर्म है। जब पाकिस्तान में चुनाव होता है, तब भी नेकां पर निशाना साधा जाता है। उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि पाकिस्तान चुनाव में जो हुआ, उसने लोगों को यहां 1987 में हुए चुनाव की याद दिला दी। क्या यह गठबंधन धर्म है?’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि गुलाम नबी आजाद ने किसके प्रभाव में आकर फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा लेकिन पीडीपी ने भी अपने आप को इसमें शामिल कर लिया और नेकां पर निशाना साधा। उन्होंने आजाद के साथ मिलकर ट्विटर के जरिए फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा और आप हमसे पूछते है कि गठबंधन धर्म कहां है।’’ 

ये भी पढ़ें-