सासाराम के जज की पत्नी को बदमाशों ने मारी गोली, रास्ते में घेरकर की फायरिंग
झारखंड के गोड्डा में अज्ञात बदमाशों ने बिहार के सासाराम के एक जज की पत्नी को गोली मार दी, जब वह तलाक के मामले में गोड्डा अदालत में हाजिरी लगाकर लौट रही थीं।

झारखंड के गोड्डा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शनिवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने बिहार के सासाराम में तैनात एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की 25 वर्षीय पत्नी को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वंदना कुमारी कोर्ट की कार्यवाही पूरी कर अपने पैतृक गांव लौट रही थीं।
कोर्ट से लौटते समय हुआ हमला
पुलिस के अनुसार, वंदना कुमारी का अपने पति (जो सासाराम में न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं) के साथ लंबे समय से तलाक का मामला चल रहा है। इसी सिलसिले में वह शनिवार को गोड्डा अदालत में हाजिरी लगाने आई थीं। अदालती कार्यवाही के बाद शाम के समय जब वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से अपने पैतृक स्थान परसा जा रही थीं। पथरगामा थाना क्षेत्र के एक सुनसान रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
तीन राउंड फायरिंग और गंभीर चोट
पथरगामा के थाना प्रभारी शिव दयाल ने बताया कि हमलावर काफी देर से उनका पीछा कर रहे थे। एक सुनसान जगह देख बदमाशों ने उन्हें रोका और ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। दो गोलियां पीड़िता को छूकर निकल गईं। एक गोली वंदना की पीठ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता को पहले पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर गोड्डा सदर अस्पताल और अंततः गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर (बिहार) रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पति पर सुपारी देने का आरोप
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक (SP) मुकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। हालांकि, उन्होंने अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। वंदना के परिवार का आरोप है कि उसके न्यायिक मजिस्ट्रेट पति ने ही हत्या की नीयत से अपराधियों को सुपारी दी थी। पति-पत्नी के बीच पिछले कई वर्षों से तलाक और आपसी विवाद का मामला चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। परिजनों ने पति पर आरोप लगाया है, लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अपराधियों की तलाश जारी है।"
ये भी पढ़ें-
आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भजेंगे 1-1 लाख रुपये
सरोगेसी और एग डोनेशन रैकेट का हुआ भंडाफोड़, बैंकॉक में चल रहा था काला कारोबार; 2 महिलाएं गिरफ्तार