A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स CBSE CTET Result 2019: जल्द जारी होंगे सीबीएसई सीटेट एग्जाम के नतीजे, ऐसे करें चेक

CBSE CTET Result 2019: जल्द जारी होंगे सीबीएसई सीटेट एग्जाम के नतीजे, ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीटेट (CTET) 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा।

<p>cbse ctet 2019</p>- India TV Hindi cbse ctet 2019

CBSE CTET Result 2019 Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीटेट (CTET) 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीबीएसई सीटेट 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई सीटेट 2019 रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। सीबीएसई सीटेट 2019 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE CTET Result 2019 Date की तरफ से सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट 2019 की परीक्षा में इस बार देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लाखों की संख्या अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीबीएसई सीटेट रिजल्ट जारी करने को लेकर विभाग की तरफ से कोई निर्धारित तिथि नहीं घोषित की गई है, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट नोटिस की मानें तो विभाग द्वारा रिजल्ट परीक्षा के 6 सप्ताह बाद यानी कि 18 अगस्त तक जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan BSTC counselling 2019: आज जारी होंगे राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के नतीजे, ऐसे करें चेक

सीबीएसई सीटेट एग्जाम रिजल्ट ऐसे करें चेक : CBSE CTET Result 2019 How to Download
  1. सीबीएसई सीटेट एग्जाम रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. सीबीएसई सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
  4. सीबीएसई सीटेट एग्जाम रिजल्ट आपके सामने होगा।
  5. सीबीएसई सीटेट एग्जाम रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई सीटेट की मेरिट इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा जा सकती है, क्योंकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे गए थे। सीबीएसई सीटेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आर्ह होंगे। सीटेट का सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है।

Latest Education News