A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन आसान उपायों से पाएं पेट के अनचाहे बालों से निजात

इन आसान उपायों से पाएं पेट के अनचाहे बालों से निजात

हाथों-पैरों के बालों को तो पार्लर में जाकर हटा सकते हैं लेकिन पेट पर बाल होने से शर्मिंदगी महसूस होती है, लेकिन कुछ घरेलू उपायों से आप पेट के बाल से भी निजात पा सकते है। जानिे इन घरेलू उपायों के बारें में।

wax

वैक्स
आप पार्लर नहीं घर में ही वैक्स कर सकते है। मार्केट में आसानी वैक्स स्ट्राइप भी मिल जाती हैं जिससे खुद ही पेट के बाल आसानी से उतार सकते हैं। इससे शरीर के दूसरे अंगों के अनचाहे बालों को भी हटाया जा सकता है।

शेव
वह यह इतनी कारगार टिप्स नहीं है। वैसे इसे झट से आपके बाल हट तो जाते है, लेकिन अभगली बार ज्यादा कड़े और सख्त बाल निकलते है। जो काफी बुरे लगते है। ऐसे में बालों को हटाने के बाद पेट पर नारियल तेल लगा लें। इससे त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और बाल भी नरम होंगे।

ब्लीज
पेट के बालों को हटाने के लिए आप बलीच का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके पेट के बाल का कलर चेंज हो जाएगा। जिससे वह दिखाएगी नहीं देगी। इसके साथ ही आपकी पेट की स्किन भी निखर आएगी।

Latest Lifestyle News