A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Beauty Tips : इन 6 तरीकों से अपनी ऑयली त्‍वचा को दें बेहतरीन निखार

Beauty Tips : इन 6 तरीकों से अपनी ऑयली त्‍वचा को दें बेहतरीन निखार

हमारा चेहरा शरीर के बाकी हिस्सों से ज्यादा कोमल होता है। हमारी त्वचा तैलिय भी हो सकती है और रूखी भी। जिन लोगों की त्वचा तैलिय होती है उन्हें काफी समस्याओं का

moisturizer

चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर और बाहर निकलते समय सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करें

5. चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं: तैलिय त्वचा को मॉइस्चराइजर की बहुत जरूरत पड़ती है। साधारण क्रीम में तेल की मात्रा होती है हमेशा ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जिसमें तेल ना हो।

6. बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे: तैलिय त्वचा होने के कारण लोग सनस्क्रीन लगाते है। इससे धूप में जाने से आपके चेहरा और भी तैलिय हो जाती है। जब भी आप बाहर जाएं तो अपने चेहरे पर जैल वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और खूब पानी पिएं इससे आपकी त्वचा तैलिय नहीं होगी न ही सूरज की रोशनी सीधे आपके चेहरे पर पडेगी। रोज एक फल का सेवन करे और सबिजियां खाएं। फल और सब्जियां रोज खाने यह आपकी त्वचा में तेल की मात्रा को बढ़ने नहीं देते।

Latest Lifestyle News