A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चाहते है ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, तो ट्राई करें एलोवेरा फेसपैक

चाहते है ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन, तो ट्राई करें एलोवेरा फेसपैक

एलोवेरा से स्किन और बालों को मिलने वाले लाभ बहुत अधिक है, यह आज के समय में सौंदर्य उत्‍पादों का सिद्वांत घटक बन गया है। इसके अलावा, एलोवेरा से कटे और घावों को ठीक करने के लिए भी इसका इस्‍तेमाल किया जाता हैं। जानिए एलोवेरा फेसपैक के फायदें..

acne

झुर्रियों से करें बचाव
एलोवेरा की पत्तियों में एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई त्वचा में लोच बनाये रखने में मदद करते है। इसलिए, यदि आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग करती है तो आपकी त्‍वचा में कसाव आएगा और त्‍वचा हाइड्रेटेड बनी रहेगी।

सनबर्न में फायदेमंद
एलोवेरा में सनबर्न से आसानी से निजात पा सकते है। इसके हर्बल एक्स्ट्रैक्ट स्किन पर सुरक्षात्‍मक परत के रूप में काम करते है और साथ ही इसके एंटी ऑक्‍सीडेंट गुण नमी की कमी की भरपाई करने में मदद करते हैं। इसलिए जब भी आप धूप में घर से बाहर जाएं तो एलोवेरा का रस अच्‍छी तरह से अपने चेहरे पर लगा कर जाएं।

त्‍वचा के लिए मॉश्‍चराइजर
एलोवेरा के एक्स्ट्रैक्ट मॉइस्चराइजिंग उत्पादों में इस्तेमाल किए जाते है। यह तैलीय त्‍वचा के लिए भी आदर्श माना जाता है क्‍योंकि इससे त्‍वचा चिकनी नही लगती। वह महिलायें जो मिनरल बेस मेकअप का उपयोग करती है उनकी त्‍वचा की ड्राईनस को कम करने के लिए एलोवेरा मॉइस्चर के रूप में भी कार्य करता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News