A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य भूलकर भी दीवाली के दिन इन फैशन आइट्म्स को न करें कैरी

भूलकर भी दीवाली के दिन इन फैशन आइट्म्स को न करें कैरी

हम हमेशा ऐसी खबर सुनते आ रहे है कि पटाखों, मोमबत्तियों के कारण कोई घटना हो गई। इस चीज से पहले ही सचेत रहे। जिससे की कोई बड़ी घटना न हो। साथ ही इन बातों का रखें ध्यान।

fashion- India TV Hindi fashion

नई दिल्ली: दीवाली प्रकाश का त्योहार होता है। जिसका हर कोई को ध्यान रखता है। दीवाली पूजा के लिए ऐसे आउटफिट्स का चयन करते है। लेकिन हम यह भूल जाते है कि घर में रखे चारों और दीए, मोमबत्ती, पटाखे आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते है।

हम हमेशा ऐसी खबर सुनते आ रहे है कि पटाखों, मोमबत्तियों के कारण कोई घटना हो गई। इस चीज से पहले ही सचेत रहे। जिससे की कोई बड़ी घटना न हो। साथ ही इन बातों का रखें ध्यान।  

बाल
किसी भी पार्टी या फिर कही जा रहे है, तो आप ड्रेसेस के साथ-साथ हेयरस्टाइल का जरुर ध्यान देते है, लेकिन दीवाली में खुले बाल रखना आपके लिए नुसानदेय साबित हो सकता है। दीए जलाते समय आपके बाल जल सकते है। इसलिए बाल बांध कर रखें या कोई हेयर स्टाइल बना लें।

फ्रैबिक का रखें ध्यान
दीवाली का त्योहार प्रकाश का त्योहार होता है। जिसमें आप सभी दीया और पटाखें फोड़ते है। जिसमें आपकी ड्रेस का जरुर ख्याल रखेँ। इस दिन ऐसे कपड़े न पहने जिसमें जल्दी आग लग जाएं।

लंबी ड्रेस
इस दिन भूलकर भी लंबी ड्रेस न पहने, क्योंकि इस दिन घर पर बहुत सारे दीए और मोमबत्ती बोती है। जिसमें आग लगने का डर रहतै है। इसलिए एंकल लेथ या कम घेरदार कपड़े पहने।

फुटवियर
इस दिन दौड़भाग, चहल-पहल रहती है। जिसमें आपका ज्यादा हील का पहनना आपके पैर में मोच दे सकता है। इसके लिए हिल्स की बजाय सीक्विन और एम्बेलिश्ड कोल्हापुरी या जूतियां पहने। जो आप पूरे दीवाली के त्यौहार का मजा ले सकती है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News