A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य दिखना है पतला और ग्लैमरस तो इन फैशन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

दिखना है पतला और ग्लैमरस तो इन फैशन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

हर कोई चाहता है खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप इसके लिए करते क्या हैं?

<p>fashion and lifestyle</p>- India TV Hindi fashion and lifestyle

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है खूबसूरत और ग्लैमरस दिखना लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप इसके लिए करते क्या हैं? खासकर आजकल तो एक्सरसाइज और जिम जाना हर किसी को पसंद है लेकिन इसके लिए आपको अच्छा खासा टाइम भी चाहिए वह शायद ही कोई निकाल पाता है। लेकिन आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप पतले दिखने के साथ-साथ खूबसूरत और ग्लैमरस भी दिख सकते हैं।

सही जूते का चयन करें
सही जूते के साथ-साथ अगर आप प्वाइंटेड सैंडल पहनती हैं तो आप लंबे और स्लिम दिख सकती हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि प्वाइंटेड जूते, सैंडल का सीधा असर पूरे शरीर पर पड़ता है।

कपड़े पहनने से पहृले ज्यादा ख्याल रखें
अगर आपका वजन ज्यादा है तो सही साइज, कलर और क्वालिटी का इस्तेमाल करें। क्वालिटी से हमारा मतलब है मोटे कपड़े, लेदर का इस्तेमाल तो बिल्कुल न करें बल्कि वजन ज्यादा है तो कॉटन, क्रेप कपड़े साथ क्रेप समर कुल का इस्तेमाल करें। इन कपड़ों में ज्यादा वजन वाले भी पतले दिखते हैं।

बॉडी शेपर का इस्तेमाल करें
अगर आप प्वाइंटे स्कर्ट, वन पीस पहन रहे हैं तो बॉडी शेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप रोजाना इस्तेमाल न करें लेकिन जब  भी आप पेंसिल स्कर्ट, फिटिंग कपड़े का इस्तेमाल करें तो बॉडी शेपर जरूर से जरूर पहनें। इससे आप फिट और खूबसूरत दिखेंगी।

Latest Lifestyle News