A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Hair Care Tips: लंबे और घने बाल पाने के लिए इन 5 आदतों को बनाएं रुटीन का हिस्सा, दिखेगा फर्क

Hair Care Tips: लंबे और घने बाल पाने के लिए इन 5 आदतों को बनाएं रुटीन का हिस्सा, दिखेगा फर्क

बहुत सी लड़कियों को लंबे बाल रखने का शौक होता है। लेकिन, कुछ गलत आदतों के चलते बालों की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में अपनी रुटीन का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से बाल घने और लंबे हो सकते हैं।

hair care tips - India TV Hindi Image Source : HAIR CARE हेयर केयर टिप्स 

बालों की बेहतर ग्रोथ न होने का कारण बालों की ठीक से देखभाल न करना होता है। केयर ठीक से न होने से बाल अनहेल्दी हो जाते हैं और रूखे और बेजान होकर झड़ने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो यहां हम बता रहे हैं आपको पांच ऐसे टिप्स जिन्हें रुटीन में शामिल करने से आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। 

हॉट ऑयल मसाज

स्कैल्प को समय समय पर मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए हॉट ऑयल मसाज सबसे बेहतरीन तरीका है। इससे बालों को नमी के साथ पोषण और जरूरी विटामिन्स मिल जाते हैं। इससे बाल हेल्दी होते हैं और उनकी ग्रोथ बेहतर होती है। हफ्ते में कम से कम दो बार हॉट ऑयल मसाज जरूर करें.

डीप कं​डीशनिंग

बालों की सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग जरूर करें। इसके लिए आप हेयर मास्क का प्रयोग कर सकती हैं। हेयर मास्क लगाने से डल बालों में भी जान पड़ जाती है और डैमेज कंट्रोल होता है। आप इसके लिए घर पर भी हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक केला, मुल्तानी मिट्टी, दो चम्मच शहद, आधा कटोरी दही और आधा नींबू डालकर मास्क तैयार करें और इसे बालों की जड़ों से दो इंच छोड़कर लगाना शुरू करें और बालों के सिरों तक लगाएं। करीब एक घंटे तक पैक को लगाने के बाद सिर को धो लें.

हफ्ते में दो बार बाल धोना पर्याप्त

कोरोना काल में लोगों का घर से बाहर निकलना न के बराबर है, ऐसे में धूल, मिट्टी और प्रदूषण का सामना बालों को नहीं करना पड़ता। इसलिए बालों को सप्ताह में दो बार धोना ही पर्याप्त है। ज्यादा धोने से बालों की नमी खत्म हो जाती है। अगर आप घर से बाहर भी रोज जाती हैं तो भी बालों को रोज धोने से पर​हेज करें और घर से निकलते समय बालों को कवर करके निकलें। 

इन आदतों को कहें गुडबाय

कुछ खराब आदतें भी हमारे बालों को अनहेल्दी बनाने के लिए जिम्मेदार होती हैं जैसे टाइट हेयर स्टाइल्स, बालों में ठीक से कॉम्ब न करना, गीले बालों में कॉम्ब करना और ​हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल। इन आदतों की वजह से भी बाल डैमेज होते हैं और टूटने लगते हैं। इसलिए इन आदतों को जल्द से जल्द गुडबाय कहें। बालों की ऐसी टाइट हेयर स्टाइल ना बनाएं, जिससे बालों पर दबाव पड़े। दिन में कम से कम दो बार अपने बालों में कॉम्ब ज़रूर करें। यदि आप रात को बाल धो रही हैं तो सूखने के बाद ही सोएं। स्ट्रेटनर, कर्लर और ड्रायर आदि के प्रयोग से बचें। अगर कभी इस्तेमाल कर भी रही हैं तो हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं। 

हेल्दी फूड

बालों की जितनी देखभाल बाहर से जरूरी है, उतना ही अंदर से भी पोषण मिलना जरूरी है। अपनी डाइट में ऐसे फूड को शामिल करें जिसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, बायोटिन और अन्य आवश्यक विटामिन्स व न्यूट्रिएंट्स हों। अंडा, बेरीज़, पालक, फिश, अलसी, बादाम, एवोकैडो, गाजर, चुकंदर आदि को डाइट में शामिल करें। 

Disclaimer:यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Lifestyle News