A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलू उपायों से पाएं फटी एडियों से छुटकारा

इन घरेलू उपायों से पाएं फटी एडियों से छुटकारा

नई दिल्ली: सर्दी के दिनों में पैरों की अच्छी तरह देखभाल और ठीक ढंग से सफाई न हो पाने के कारण एडिया फटकर उनमें दरारें पड जाती है जो देखने में बहुत ही गंदी लगती

फटी एडियों से पाएं...- India TV Hindi फटी एडियों से पाएं छुटकारा इन घरेलू उपायों से

नई दिल्ली: सर्दी के दिनों में पैरों की अच्छी तरह देखभाल और ठीक ढंग से सफाई न हो पाने के कारण एडिया फटकर उनमें दरारें पड जाती है जो देखने में बहुत ही गंदी लगती है। साथ ही हमारी खुबसूरती में भी फर्क पडता है। जिसको कारण हम टेंशन में रहते है कि क्या उपाय अपनाएं जिससे ये जल्द ठीक हो जाएं। इसके लिए हम कई उपाय अपनाते है।

ये भी पढ़े-  सर्दियों में यूं रखें अपनी त्वचा का ख्याल

सर्दी आती नही कि दिमाग में अपने शरीर की केयर को लेकर चिंता होने लगती है। सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवा हमारी स्किन के साथ-साथ हमारें पैरों की भी खुबसूरती छीन लेती है। जिसके कारण हम सचेत रहते है कि हमारें पैरों में कोई समस्या न हो, लेकिन कभी-कभी ख्याल रखते हुए भी हमारें पैरों की स्किन कठोर हो जती है जिसके कारण एड़ियों के फटने जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

एड़ियां फटने की मुख्य कारण होता है शरीर में कैल्शियम और चिकनाई की कमी होना। एड़ी व तलवों की त्वचा मोटी होती है, इसलिए शरीर के अंदर बनने वाला सीबम पैर के तलवों की बाहरी सतह तक नहीं पहुंच पाता।

जिसके कारण एड़ियां खुरदरी-सी हो जाती हैं और इनमें दरार पड़ने लगती है। सर्दियों में इनकी खास तरह स ख्याल रखना पडता है। जानिए कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिनका उपयोग कर आप पा सकते है मुलायम और खूबसूरत पैर।

ये भी पढ़े- आईब्रो को घना बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय

अगली स्लाइड में जानिए घरेलु उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News