A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य ड्राई स्किन से 2 मिनट में दिलाएगा राहत, इस तरह घर में करें मसाज

ड्राई स्किन से 2 मिनट में दिलाएगा राहत, इस तरह घर में करें मसाज

त्वचा जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। रूखे-सूखे हाथ-पैरों में दरारे पड़ने से दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा चेहरे की ड्राई स्किन से ग्लो भी पूरी तरह से खत्म होने लगता है।

<p>skin care tips</p>- India TV Hindi skin care tips

नई दिल्ली: त्वचा जब अपनी नमी खो देती है तो रूखापन बढ़ने लगता है। रूखे-सूखे हाथ-पैरों में दरारे पड़ने से दर्द भी होने लगता है। इसके अलावा चेहरे की ड्राई स्किन से ग्लो भी पूरी तरह से खत्म होने लगता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग फेशियल का सहारा लेते हैं ताकि ड्राई स्किन की परेशानी से राहत मिल सके। कई बार समय की कमी के कारण फेशियल नहीं करवा सकते तो घरेलू तरीके भी अपनाएं जा सकते हैं। 

शहद 
चेहरे पर 10 मिनट शहद लगाकर धो लें।

दूध
ठंड़े दूध में ऑलिव ऑयल की 2 बूंद डालकर ड्राई स्किन पर लगाएं। 

बादाम का तेल 
बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करें।(सगाई के बाद यूएस में प्रिंयका चोपड़ा और निक जोनस मना रहे हैं पहला वेकेशन, इस ड्रेस की कीमत केवल 11 हजार)

नारियल का तेल 
नहाने से पहले नारियल के तेल से मसाज करें। 

बेसन 
बेसन,हल्दी,शहद और दूध का फेस पैक फायदेमंद है।(जाह्नवी कपूर को इस लहंगे में देखकर बढ़ जाएंगी आपकी धड़कनें, देखें ग्लैमरस तस्वीरें)

Latest Lifestyle News