A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलु उपायों से पाएं कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा

इन घरेलु उपायों से पाएं कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा

कोहनी, घुटने या टखनों में जब लगातार घर्षण या दबाव होने लगे तो वहां की त्वचा काली पड़ जाती है और हार्मोन्स की कमी, मृत त्वचा कोशिकाओं का बनना, त्वचा की देखभाल न करना भी इसका एक प्रमुख कारण है।

haldi paste

  • हल्दी, शहद और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाकर घुटने और कोहनियों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीली उंगलियों से 2 मिनट रगड़ कर फिर पानी से धो लें।
  • एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर अपने कोहनी और घुटने पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।

Latest Lifestyle News