A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन घरेलु उपायों से पाएं कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा

इन घरेलु उपायों से पाएं कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा

कोहनी, घुटने या टखनों में जब लगातार घर्षण या दबाव होने लगे तो वहां की त्वचा काली पड़ जाती है और हार्मोन्स की कमी, मृत त्वचा कोशिकाओं का बनना, त्वचा की देखभाल न करना भी इसका एक प्रमुख कारण है।

aloe vera gel

  • ताजा एलोवेरा के पत्तों का रस निकालकर उसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धो लें।
  •  नहाते समय झांवां से कोहनी और घुटनों की सफाई करें।
  • रोजाना सनस्क्रीन का प्रयोग करें। 

ये भी पढ़ें-  

Latest Lifestyle News