A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जा रही हैं चेहरे का वैक्स कराने, तो ध्यान रखें ये बातें

जा रही हैं चेहरे का वैक्स कराने, तो ध्यान रखें ये बातें

कई बार ऐसा होता है कि वैक्स कराने से पहले कई ऐसी बातें होती है। जिन्हें ध्यान रखना जरुरी होता है। अगर आपने इन बातों को ध्यान न दिया, तो चेहरे संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए चेहरे का वैक्स कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

face wax- India TV Hindi face wax

नई दिल्ली: कई लड़कियां होती है। जिनके चेहरे में बाल की ग्रोथ ज्यादा होती है। जिसके कारण वह अपने चेहरे में थ्रेड़ चलवाती है। लेकिन जब ये ग्रोथ बढ़ जाती है, तो हमें वैक्स कराना पड़ता है। इससे आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाता है।

ये भी पढ़े

कई बार ऐसा होता है कि वैक्स कराने से पहले कई ऐसी बातें होती है। जिन्हें ध्यान रखना जरुरी होता है। अगर आपने इन बातों को ध्यान न दिया, तो चेहरे संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए चेहरे का वैक्स कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • अगर आपके बाल की ग्रोथ अधिक है, तो कोशिश करें कि इन्हें आप वैक्स से हटाए। क्योंकि थ्रेड से आपको बहुत अधिक पैन होगा।
  • चेहरे पर सही तरह के वैक्स का प्रयोग करना चाहिए। शरीर पर यूज किए जाने वाले वैक्स से ये वैक्स थोड़ा स्मूद होना चाहिए।
  • वैक्स करने के बाद चेहरा थोड़ी देर के लिए लाल हो सकता है, इससे घबराना नहीं चाहिए। वैक्स के बाद चेहरे पर अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
  • वैक्स कराने से पहले ये बात जान लें कि आपकी स्किन टाइप किस तरह की है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो वैक्सिंग कराने से पहले किसी स्पेशलिस्ट की सलाह ले लें।

Latest Lifestyle News