A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य जानिए, आपके अंगों का फड़कना क्या कहता है

जानिए, आपके अंगों का फड़कना क्या कहता है

नई दिल्ली: भारत में बहुत सी मान्यताओं का चलन है।  किसी मान्यता को हम मानते है और किसी को नही। ऐसे ही हमारें शरीर के अंगों का फड़कनें के एक महत्व है जिसे अधिकतर लोग

  • अगर दाई हाथ की हथेली फड़क रही तो आपको पैसा औऱ मान-सम्मान मिलता है वही बाई हथेली हो तो पैसे का निकसान हो सकता है।
  • होंठों का फडकना किसी प्यारी चीज से मिलनें का संकेत माना जाता है। यदि होठों के ऊपरी हिस्सा फड़क रहा है तो आपके शत्रुओं का नाश होता है । होठों के निचलें भाग का फड़कना किसी प्यारें दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
  • अगर आपका दायां घुटना फड़के तो आपको सोने की प्राप्ति हो सकती है। दाए घुटने के निटले हिस्से के फड़कने से शत्रु पर जीत होती है। वहीं बाएं घुटने के निचले हिस्से के फडकने से अपना रुका हुआ काम पूका होगा।

Latest Lifestyle News