A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पसीने की बदबू से मिनटों में पाएं छुटकारा

पसीने की बदबू से मिनटों में पाएं छुटकारा

'परफ्यूमबूथ डॉट कॉम' के संस्थापक रोहित कुमार अग्रवाल और 'द बॉडी शॉप' कंपनी की शिखा अग्रवाल (ट्रेनिंग हेड) ने गर्मियों में लगाएं जाने वाले इत्र के संबंध में ये जानकारियां दी हैं..

deo

  • रोजमैरी, लैवैंडर, क्यूमिन (जीरा), कपूर और अन्य वनस्पतियों से तैयार सुगंधित इत्र आपको अनोखी ताजगी और खूशबू के अहसास से सरोबार करते हैं। ये सिट्रस और स्पाइसी रूप में पैक किए जाते हैं। गर्मियों में एरोमैटिक (सुगंधित) इत्र आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
  • वुडी इत्र हल्की और भीनी खुशबू वाले होते हैं, सिट्रस फलों के सत्व से युक्त वुडी इत्र भी गर्मियों में आपके लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं।

Latest Lifestyle News