A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चाहिए ग्‍लोइंग स्किन तो कद्दू का पेस्ट बनाकर इस तरह से करें इस्तेमाल

चाहिए ग्‍लोइंग स्किन तो कद्दू का पेस्ट बनाकर इस तरह से करें इस्तेमाल

पेट को ठीक रखने के लिए कद्दू के जूस के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन कद्दू के पेस्ट का इस तरह से स्किन पर इस्तेमाल करके आप पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन।

glowing skin- India TV Hindi glowing skin

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव के मुंह से आपने कद्दू के जूस के फायदों के बारे में कई बार सुना होगा लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि सिर्फ कद्दू का जूस ही नहीं कद्दू का पेस्ट भी आपके स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। क्या आपके घर में भी कद्दू के बीजों और छिलकों को कूड़े में फेंक दिया जाता है? ज्यादातर घरों में कद्दू के बीजों और छिलकों को यूं ही फेंक दिया जाता है. पर आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि कद्दू के बीज, छिलके में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो रूप निखारने का काम करते हैं।

कद्दू में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा से जुड़ी लगभग हर समस्या को दूर करने में मददगार होते हैं. साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है. कद्दू एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंजाइम और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड से भरपूर होता है. जो चेहरे पर निखार लाने और उसे कोमल-मुलायम बनाने का काम करते हैं. न केवल चेहरे के लिए बल्क‍ि बालों के लिए भी ये विशेष तौर पर फायदेमंद है. इसमें फैटी एसिड्स और आवश्यक विटामिन ई पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देते हैं. इसमें मौजूद सेलेनियम और जिंक ढलती उम्र के लक्षणों को हावी नहीं होने देते हैं.

अगर आप मुंहांसों की समस्या से परेशान हैं तो कद्दू आपके लिए कारगर और किफायती उपाय है. इसमें मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए और जिंक मुंहासों को उभरने से नहीं देते.

Latest Lifestyle News