A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार अलग तरीके की पगड़ी पहनकर नजर आए। इस बार उन्होंने गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी।

<p>गणतंत्र दिवस के मौके...- India TV Hindi Image Source : PTI गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार अलग तरीके की पगड़ी पहनकर नजर आए। इस बार उन्होंने गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी।

एएनआई के अनुसार, 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज जामनगर से एक स्पेशल 'पगड़ी' पहनी है। गुजरात के जामनगर के शाही परिवार द्वारा यह 'पगड़ी'  उपहार में दी गई थी। पीएम मोदी हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर खास पगडियां पहने हुए नजर आते हैं। देखें पीएम मोदी का अभी तक के सभी लुक।

Google Doodle: 72वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने खास अंदाज में बनाया डूडल, देश की संस्कृति की दिखी झलक

साल 2021 में पहनी जामनगर की खास पगड़ी
पीएम मोदी ने इस साल जामनगर की खास पगड़ी। जो डार्क पिंक कलर की है। जिसमें यैलो कलर की डॉट्स बने हुए है। इसके साथ पीएम मोदी ने व्हाइट कलर का कुर्ता प्याजामा पहना।

साल 2020 में बनी थी बंधनी पगड़ी
पीएम मोदी ने साल 2020 में केसरिया रंग की बंधनी पगड़ी पहनी थी। इस साफी में एक तरह का किनारा कमर तक था।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर साल 2020 में पीएम मोदी का साफा

Happy Republic Day 2021 Wishes: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों-परिजनों को दें बधाई, जोश से भर देंगे देशभक्ति के मैसेज

साल 2019 में पहनी केसरिया पीले रंग की पगड़ी
साल 2019 में पीएम मोदी ने केसरिया-पीले रंग की पगड़ी पहनी। जिसमें हरे रंग का बंजनी डिजाइन के साथ ही गोल्डन कलर की लाइनें भी थी।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर साल 2019 में पीएम मोदी का साफा

साल 2018 में कई रंग दिखे
साल 2018 में पीएम मोदी ने कई रंगों से बनी हुई पगड़ी पहनी। जिसमें लाल, पीला, हरा सिर में था। वहीं पीछे की ओर लटकते साफा में पीला और ला रंग था।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर साल 2018 में पीएम मोदी का साफा

साल 2017 में पहनी गुलाबी पगड़ी
साल 2017 की बात करें तो पीएम मोदी ने गुलाबी रंग का साफा पहना। जिसमें सिल्वर बॉर्डर था।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

साल 2016 में पहना धारीदार साफा
पीएम मोदी ने साल 2016 में पीले रंग का साफा पहना। जिसमें लाल रंग की लाइने थी।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

साल 2015 में पहना अलग अंदाज का साफा
पीएम मोदी ने साल 2015 में बंधनी साफी बांधा था। जिसके सिर में मोर का आकार दिया गया था। इस साफा में गुलाब, पीला, हरा, लाल और नीला रंग नजर आया।

Image Source : youtube/pmoindiaगणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, देखें बीते सालों में उनका लुक

Latest Lifestyle News