A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चाहिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर, तो फॉलो करें शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स

चाहिए ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर, तो फॉलो करें शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स

सौन्दर्य विशेषज्ञ और हर्बल क्वीन शहनाज हुसैन का कहना है कि ऐलोवेरा का एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉश्चराइजर गुण बाल और त्वचा दोनों को सेहतमंद बनाने में काम करता है।

deepika padukone

पाएं ग्लोइंग स्किन
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच जई या मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे के छाल का पाउडर, एक चम्मच ऐलोवेरा का जेल सबको अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मास्क को फेस पर 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

अगर बाल हो रुखे
अगर आपके बाल रुखे है, तो एलोवेरा काफी मदद कर सकता है आपकी। इसका हेयर मास्क लगाने से आपके ड्राई हेयर में जान आ जाएगी। इस मास्क के लिए एक अंडा, एक चम्मच कैस्टर ऑयल, नींबू का रस, एक चम्मच ऐलो वेरा जेल मिला लें। इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं फिर इसको बालों में आधे घंटे तक लगाकर रखने के बाद साफ पानी से बाल को धो लें।।

शाइनिंग बालों के लिए
अगर आपको अपने बाल हेल्दी और शाइनिंग चाहिए, तो इसके लिए ऐलोवेरा जेल का यूज करें। इसके लिए एलोवेरा के जेल को बालों में 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें।

Latest Lifestyle News