A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य शनि भगवान को प्रसन्न करना हो, तो अपनाएं ये उपाय

शनि भगवान को प्रसन्न करना हो, तो अपनाएं ये उपाय

नई दिल्ली: शनि भगवान एक ऐसे देवता है। जिसमें वह प्रसन्न होते है उसके सभी कष्ट हर लेते है, लेकिन अगर वो आप से रुष्ट हो गए तो आपको सड़क में ला देगे। शास्त्रों के

  • अगर आप अपनी भाग्य चमकाना चाहते है तो शनिवार को शुभ योग पर शाम के समय अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़कर इसे साफ जल से धोकर पोंछ लें। इसके बाद नापा हुआ धामा इसमें लपेट दें। फिर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपके ऊपर से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएगी साथ ही आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होगी।
  • शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन में आई हर रुकावट दूर हो जाती है।  उनसे शनि अति प्रसन्न होते हैं। शनि महाराज की प्रसन्नता के बाद व्यक्ति को परेशानियों के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है। साढ़ेसाती, ढय्या या फिर कुंडली का अन्य कोई दोष इस उपाय से निश्चित ही लाभ होता है।
  • शनिवर को हनुमान जी का भी दिन होता है। इस दिन शनि के साथ हनुमान को भी प्रसन्न कर सकते है। इसके लिए हनुमान जी को सिंदूर और चमेली चढ़ाते हुए हनुमान चलीसा का पाठ करें।
  • सूर्यास्त के समय किसी पीपल यानि की वो सूनसान जगह में हो या फिर किसी मंदिर पर हो। उसमें तेल का दीपक जलाएं।

ये भी पढ़े-  घर में चाहिए सुख-शांति, तो शनिवार को कभी न लाए ये चीजें

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News