A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सुंदरकांड की इन करिश्माई चौपाई से पाएं हर मुसीबत से छुटकारा

सुंदरकांड की इन करिश्माई चौपाई से पाएं हर मुसीबत से छुटकारा

नई दिल्ली: हर इंसान शांति और सुकून भरा जीवन चाहता है जिसके लिए सभी प्रयत्न करते रहते है कि किसी तरह हर दुख से निजात मिल जाए। सभी को समस्याओं का सामना करना पडता है

छात्रों के लिए

1. ऊं गं गणपतयै नम:
2. बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरो पवन कुमार।
    बल बुद्धि विद्या देहु मम हरो क्लेश विकार।।

जो छात्र गणेश जी के बीज मंत्र अथवा श्री हनुमान चालीसा की उपरोक्त लिखित चौपाई का नित्य प्रति एक माला लाल चंदन अथवा रुद्राक्ष की माला पर हनुमान जी के सामने बैठ ज्योति जला कर उनका ध्यान करता है, वह निश्चित रूप से परीक्षा में पास होता है। इसके साथ ही छात्रों को रोज 11 तुलसी के पत्ते मिश्री के साथ पीस कर सेवन करें। इमली के पत्ते अपने पाठ्य पुस्तकों में रखें।

Latest Lifestyle News