A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सुंदरकांड की इन करिश्माई चौपाई से पाएं हर मुसीबत से छुटकारा

सुंदरकांड की इन करिश्माई चौपाई से पाएं हर मुसीबत से छुटकारा

नई दिल्ली: हर इंसान शांति और सुकून भरा जीवन चाहता है जिसके लिए सभी प्रयत्न करते रहते है कि किसी तरह हर दुख से निजात मिल जाए। सभी को समस्याओं का सामना करना पडता है

इन चौपाई के अलावा इन मंत्रों का जाप करनें से आपको सुख-शांति, वैभव का प्राप्ति होगी। साथ ही मंगल, शनि ग्रह की क्रूरता दूर करने के लिए हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से लाल आसन पर हनुमान जी की प्रतिष्ठित मूर्ति के सामने बैठ कर घी का दीपक जला कर लाल चंदन की माला अथवा मूंगे की माला से रोज 11 माला 40 दिनों तक करें।

  • ऊं हुं हुं हनुमतये फट्
  • हौं हस्फ्रें ख्फ्रें हस्त्रों हस्खफ्रें हृसौं हनुमते नम:
  • ऊं पवन नन्दनाय स्वाहा
  • ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट
  • ऊं हृां सर्वदुष्ट ग्रह निवारणाय स्वाहा

 

Latest Lifestyle News