A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Dark Circle Removal Tips: इन टिप्स को अपनाकर डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा, मिनटों में हो जाएगा गायब

Dark Circle Removal Tips: इन टिप्स को अपनाकर डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा, मिनटों में हो जाएगा गायब

Dark Circle Removal Tips: आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद ये आपके काले घेरों की हमेशा के लिए छुट्टी कर दें।

Dark Circle Removal Tips- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Dark Circle Removal Tips

Dark Circle Removal Tips: इन दिनों डार्क सर्कल की समस्या आम हो गई है। जिसकी मुख्य वजह घंटों तक स्क्रीन के सामने बैठे रहना, नींद पूरी न होना आदि है। इसके अलावा भी कई और कारणों से डार्क सर्कल की समस्या होने लगती है। यूं तो लोग डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए कई नुस्खे अपनाते हैं। कंसीलर से लेकर मेकअप तक, भले ही ये चीजें आपकी आंखों के नीचे काले घेरे को छिपाने में मदद करे, लेकिन यह इसका परमानेंट इलाज नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि आप कुछ ऐसे उपायों को अपनाएं जो इन काले घेरों की हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी कर दें और फिर कभी इन्हें आपको छिपाने की जरूरत ही ना पड़े। ऐसे में आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद ये आपके काले घेरों की हमेशा के लिए छुट्टी कर दें। 

डार्क सर्कल्स होने के प्रमुख कारण

  • पर्याप्त नींद ना लेना।
  • गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या
  • देर रात तक स्क्रीन देखना
  • थकान, तनाव
  • आंखों में सूखापन या आंखों की एलर्जी
  • डिहाइड्रेशन
  • शरीर में पानी की कमी
  • धूप और प्रदूषण में ज्यादा देर रहना आदि

Skincare Routine: ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें मसूर दाल फेस पैक, गजब का आएगा निखार

डार्क सर्कल कम करने के घरेलू उपाय 

1. गुलाब जल और दूध

Image Source : freepikगुलाब जल और दूध

दूध और गुलाब जल डार्क सर्कल्स को दूर करने में काफी मदद करता है। इसके लिए गुलाब जल और दूध को बराबर मात्रा लेकर कॉटन की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। उसके बाद कॉटन पैड हटा लें और फिर फेस को पानी से धो लें।

2. शहद, दूध और नींबू

Image Source : freepikशहद, दूध और नींबू

आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए शहद, दूध और नींबू बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर आंखों के आसपास मसाज करें। ऐसा करने से डार्क सर्कल्स दूर हो सकते हैं।

3. आलू का रस

Image Source : FREEPIKआलू

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए आलू का रस भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए पहले आलू को कद्दूकस कर लें। उसके बाद उसका रस लेकर रुई की मदद आंखों के आसपास लगाएं और फिर इसे कुछ देर लगा रहने दें। इसके बाद आंख को साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

Curd Face Pack: चेहरे पर यूं इस्तेमाल करें दही से बने ये 5 फेस पैक, निखर जाएगी आपकी त्वचा

4.टमाटर 

Image Source : FREEPIKटमाटर

टमाटर सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए सबसे पहले  2 चम्मच टमाटर के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए आंखों के नीचे लगाएं। उसके बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होगी।

5.खीरा 

Image Source : FREEPIKखीरा

इसके लिए पहले खीरे को स्लाइस में काट लें। उसके बाद इसे 10 मिनट तक के लिए अपने आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 

Declaimer: अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या फिर स्किन सेंसिटिव है तो इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Home Remedies: सिर्फ एक घरेलू उपाय से करें कॉकरोच, मक्खी और मच्छर का सफाया, अपनाएं ये नुस्खा

 

Latest Lifestyle News