A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Aloe Vera Gel: घर में बनाकर रख लें एलोवेरा जेल, पूरी सर्दियों में आसानी से करें इस्तेमाल

Aloe Vera Gel: घर में बनाकर रख लें एलोवेरा जेल, पूरी सर्दियों में आसानी से करें इस्तेमाल

How To Make Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सर्दियों में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन और बालों की ड्राईनेस कम होती है। आप घर में मार्केट जैसा एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) बनाकर स्टोर कर सकते हैं। इसे जब जी चाहे आसानी से लगा सकते हैं। जानिए घर में कैसे बनाएं एलोवेरा जेल?

preserve aloe vera gel naturally- India TV Hindi Image Source : FREEPIK एलोवेरा जेल

एलोवेरा का इस्तेमाल आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में काफी किया जाता है। मार्केट में एलोवेरा जेल आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसमें कई तरह के दूसरे कैमिकल्स का भी उपयोग किया जाता है। अगर आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो घर पर लगे एलोवेरा के पौधे से आसानी से जेल बना सकते हैं। इसे एलोवेरा जेल को बनाकर आप स्टोर करके भी रख सकते हैं। एलोवेरा की पत्‍तियां मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होती हैं। इसमें पाया जाने वाला जेल न सिर्फ स्‍किन के लिए बल्‍कि हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। जानिए घर में कैसे बना सकते हैं एलोवेरा जेल और इसे कितने दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं।

​घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा जेल

  • एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे मोटी पत्ती को चुनें क्योंकि इसमें ज्यादा मात्रा में जेल होता है।
  • अब एक साफ चाकू या पेपर कटर ले लें औलर पत्‍ती को काट लें। इसके किनारे से कांटे कट कर दें।
  • अब एलोवेरा की पत्ती को बीच से क्यूब्स की शेप में काल लें या बीच से दो फाड कर दें।
  • अब जेल को चम्‍मच की मदद से निकालें और एक बाउल में भरकर रख लें।
  • अब आपको किसी साफ ब्लेंडर की मदद से इसका स्मूद जेल बनाकर तैयार कर लेना है।
  • जेल तैयार हो जाए तो इसमें विटामिन सी और ई के कुछ कैप्‍सूल मिला लें।
  • ये ऑप्शनल हैं विटामिन सी और विटामिन ई में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं।

​कितने दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं

बिना प्रिर्ज्वेटिव के एलोवेरा जेल बहुत ज्यादा समय तक नहीं चल पाता है। इसलिए कोशिश करें कि 8-10 दिन के लिए ही जेल बनाकर तैयार करें। एलोवेरा जेल को लंबा चलाने के लिए इसमें विटामिन सी और ई कैप्‍सूल मिला लें। आप इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें और लगाने से पहले जरूरत के हिसाब से एलोवेरा जेल फ्रिज से बाहर निकाल लें।

​कैसे करें ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

  1. एलोवेरा जेल में कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं है इसे आप सीधे ही त्वचा या बालों पर उपयोग कर सकते हैं।
  2. आप चाहें तो एलोवेरा जेल को किसी स्मूदी और ड्रिंक में भी डालकर आसानी से पी सकते हैं।
  3. अगर कभी आप जल जाएं, जेल सनबर्न हो जाए या छोटी-मोटी चोट खरोंच लग जाए तो एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
  4. स्किन डाई होने या फर जलन होने पर भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. एलोवेरा में ऐसे कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो घाव भरने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

दर्द भगाने वाली दवा एस्पिरिन अब कपड़ों के दाग भगाएगी, बस 2 गोली वॉशिंग मशीन में डाल दें

Latest Lifestyle News