A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर अपने करीबियों और दोस्तों को इन मैसेज के द्वारा दें शुभकामनाएं

Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर अपने करीबियों और दोस्तों को इन मैसेज के द्वारा दें शुभकामनाएं

करवा चौथ के खास मौके में पति-पत्नी य़ा फिर अपने रिश्तेदारों, करीबियों , दोस्तों को भेजे करवा चौथ की शुभकामनाओं के मैसेज।

<p>Karwa chauth 2019</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Karwa chauth 2019

करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन स्त्री के लिए बहतु ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसके साथ ही शाम को मां पार्वती और गणेश जी की पूजा के साथ चंद्र देवता को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों से कुछ खाकर अपना व्रत खोलती है।

इस खास मौके में पति-पत्नी य़ा फिर अपने रिश्तेदारों, करीबियों , दोस्तों को भेजे करवा चौथ की शुभकामनाओं के मैसेज।

Karwa chauth 2019

इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है

Karva Chauth 2019: करवा चौथ में महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद कर रही है ये मेहंदी डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट Mehndi Designs

Karwa chauth 2019
 
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है

 Karwa chauth 2019

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठें ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे

Karva Chauth 2019: 17 अक्‍टूबर को है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
 
Karwa chauth 2019
चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढ़ेर सारी बधाई

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन महिलाएं जरूर करें इन नियमों का पालन, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल

Karwa chauth 2019
आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Latest Lifestyle News