A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर जैकेट धोने का आसान तरीका, बिना रगड़े ही निकल जाएंगे सारे दाग, नई जैसी चमकने लगेंगी

जैकेट धोने का आसान तरीका, बिना रगड़े ही निकल जाएंगे सारे दाग, नई जैसी चमकने लगेंगी

How To Wash Dirty Jackets At Home: सर्दियों में जैकेट सबसे ज्यादा और जल्दी गंदी होती है। इन दिनों अच्छी धूप खिली है। आप अपनी जैकेट्स को घर पर आसानी से धो सकते हैं।

जैकेट धोने का आसान तरीका- India TV Hindi Image Source : PIC SOURCE: TUMBLEDRY जैकेट धोने का आसान तरीका

Jacket Cleaning Tips At Home: सर्दियों में जैकेट सबसे ज्यादा गंदी होती हैं। सारी धूल मिट्टी और खाने पीने की गंदगी जैकेट पर ही जमा हो जाती है। खासतौर से बच्चों को जैकेट तो और भी ज्यादा गंदी हो जाती है। वैसे तो कीमती जैकेट्स को लोग ड्राई क्लीन ही कराते हैं, लेकिन घर में पहनी जाने वाली जैकेट्स को आप खुद भी धो सकते हैं। बहुत कम मेहनत के घर में आसानी से जैकेट्स साफ हो जाती हैं। पफर जैकेट यानि जो मोटी और फूली हुई होती हैं उन्हें साफ करना आसान होता है। ये जैकेट जितनी जल्दी गंदी होती है उतनी जल्दी ही साफ हो जाती हैं।

घर में हाथ से जैकेट धोने का आसान तरीका

इसके लिए बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी भर लें। अब इसमें ऊनी कपड़ों को धोने वाला डिटर्जेंट, ईज़ी या कोई लिक्विड वॉश डाल दें। अब जैकेट को अच्छी तरह से डुबा दें। करीब आधा घंटे के लिए जैकेट को ऐसे ही भीगा रहने दें। इससे जैकेट पर जमा गंदगी फूल जाएगी। अब जैकेट पर सॉफ्ट ब्रश लगाते हुए बाजुओं को कॉलर को रगड़कर साफ कर लें। अब जैकेट को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। जैकेट को धूप में उल्टा करके सुखा दें। आप देखेंगे कि जैकेट एकदम चमक गई है।

वॉशिंग मशीन में जैकेट कैसे धोएं

आप चाहें तो वॉशिंग मशीन में भी जैकेट वॉश कर सकते हैं। इसके लिए एक बार में 2-3 पफर जैकेट्स ले सकते हैं। जैकेट की जिप बंद कर दें और जेबों को भी बंद कर दें। अब मशीन में सॉफ्ट या वूल मोड पर जैकेट को वॉश कर लें। इससे जैकेट साफ हो जाएंगी और काफी हद तक सूख भी जाएंगी।

जैकेट धोने से पहले के टिप्स

  • जैकेट धोने से पहले हमेशा पॉकेट चेक कर लें। कई बार कोई मेटल की चीज जैसे सिक्का जैकेट में होते हैं जिससे मशीन खराब हो सकती है।
  • जैकेट के जिप और बटन लगाकर ही वॉश करें, इससे जैकेट का मशीन में अटकने का खतरा कम हो जाता है। अगर कैप या फर है तो उसे अलग से वॉश कर लें।
  • अगर जैकेट पर कोई प्रिंट बना है तो अच्छा होगा कि जैकेट को उल्टा करके वॉश करें। कई बार प्रिंट निकल जाता है और जैकेट खराब लगने लगती है।
  • अगर जैकेट पर कोई बहुत बड़ा दाग लगा है तो उसे पहले ही डिटर्जेंट से हल्का रगड़ दें, जिससे दाग पूरी तरह से मशीन में क्लीन हो जाए।

 

Latest Lifestyle News