How To Clean Tea Strainer: सुबह की शुरुआत अक्सर लोग गरमा गर्म चाय के साथ करना पसंद करते हैं। इसके बिना कुछ लोगों की सुबह की शुरुआत भी नहीं होती। जिस तरह लोग सुबह आनंद के साथ चाय की चुस्की लेते हैं, ठीक उसी तरह चाय के बर्तन की साफ-सफाई का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है। चाय छानने वाली छन्नी की सही ढंग से सफाई करना बेहद जरूरी है। चाय की छन्नी की सही से सफाई न की जाए तो इसमें गंदगी फंसी रह जाती है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से चाय की छन्नी की सफाई कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी
छन्नी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें और उस पर गर्म पानी डालें। फिर इसे अच्छे से रगड़ें, खासकर उन हिस्सों पर जहां चाय के पत्ते चिपके हुए हों। बेकिंग सोडा और गर्म पानी गंदगी को आसानी से साफ करने में सहायक माने जाते हैं।
नींबू और नमक
छन्नी को गर्म पानी में डालें और उसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक डालें। यह मिश्रण छन्नी पर लगे तेल और चाय के पत्तों को आसानी से निकाल देगा। कुछ देर इस मिश्रण में छन्नी को छोड़ दें, फिर धोकर साफ करें।
विनेगर
विनेगर की मदद से भी आप आसानी से चाय की छन्नी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए 1 कप पानी में 1/4 कप सफेद विनेगर डालें और इसमें छन्नी डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सिरका और पानी के मिश्रण से चाय के दाग और जमे हुए पत्ते आसानी से निकल जाएंगे।
नारियल तेल और बेकिंग सोडा
चाय की छन्नी को अच्छे से धोने के बाद, एक कप में थोड़ा सा नारियल तेल और बेकिंग सोडा डालें। इसे छन्नी पर अच्छे से रगड़ें, इससे छन्नी चमकने लगेगी और चाय के दाग आसानी से निकल जाएंगे।
चावल का पानी
अगर छन्नी में जिद्दी दाग हैं, तो कुछ चावल को उबालकर उनका पानी ठंडा होने के बाद छन्नी को उसमें डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें।
Latest Lifestyle News