घरों में लगे स्लाइडिंग डोर और खिड़कियां दिखने में तो सुंदर लगती हैं लेकिन इन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। स्लाइडर्स का कांच तो क्लीन हो भी जाता है लेकिन इनके नीचे बने स्लाइडिंग ट्रैक को साफ करना काफी मुश्किल होता है। लंबे समय तक ट्रैक में धूल, मिट्टी जमा होने से स्लाइडिंग डोर अटकने लगते हैं। स्लाइडिंग डोर ट्रैक को अगर समय-समय पर सही तरह से क्लीन किया जाए तो इससे आपको डोर के अटकनें या जल्द खराब होने की शिकायत नहीं होती है। दिवाली से पहले स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को इन टिप्स से आसानी से साफ कर सकते हैं।
स्लाइडिंग डोर के ट्रैक को कैसे साफ करें
धूल को साफ करें- सबसे पहले स्लाइडिंग डोर के अंदर दिख रही धूल मिट्टी को साफ करें। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप किसी ब्रश या झाड़ू की मदद से धूल को साफ कर लें। छोट क्लीनिंग ब्रेश की मदद से ट्रैक की धूल साफ कर लें।
ब्रश से करें सफाई- अगर कुछ गंदगी चिपकी हुई है तो उसे हटाने के लिए एक कड़ा टूथब्रश या दूसरा ब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास हेयर कलर लगाने वाला ब्रश है तो उससे भी ट्रैक आसानी से साफ हो जाता है। पुराने टूथब्रश की मदद से भी टैक आसानी से क्लीन हो जाता है। आप किसी गीले कपड़े की मदद से भी चिपकी घूल मिट्टी को हटा सकते हैं।
बेकिंग सोडा और विनेगर- स्लाइडिंग डोर ट्रैक को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल तैयार कर लें। या सीधे ऐसे ही दोनों चीजों को ट्रैक पर छिड़क दें। जब ये फिज जैसा होने लगे तो ब्रश या कपड़े की मदद से क्लीन कर दें।
ट्रैक को करें ल्यूब्रिकेट- अगर सफाई के बाद भी स्लाइडिंग डोर का ट्रैक अटक रहा है। तो इसके लिए ट्रैक पर सिलिकॉन-बेस्ड लुब्रिकेंट स्प्रे कर दें। इससे बार-बार ट्रैक के अटकने की समस्या दूर हो जाएगी। इससे दरवाजे और खिड़की को खोलते वक्त स्लाइडिंग डोर अटकेगा नहीं और स्मूद चलेगा।