A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर पाना चाहते हैं ऊंचा मुकाम, तो याद कर लें ओशो की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

पाना चाहते हैं ऊंचा मुकाम, तो याद कर लें ओशो की ये बातें, मिल जाएगी सफलता

Osho Motivational Quotes: ओशो के विचार आज भी लोगों को काफी प्रभावित करते हैं। ऐसे में अगर आप जीवन में सफल बनना चाहते हैं तो ओशो की बातों को जीवन में लागू कर लें। यहां पढ़ें उनके अनमोल प्रेरक विचार।

ओशो मोटिवेशनल कोट्स - India TV Hindi Image Source : INDIA TV ओशो मोटिवेशनल कोट्स

ओशो जिनका मूल नाम चन्द्र मोहन जैन था, भारत के एक बहुत ही प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु थे। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1931 को भारत के मध्य प्रदेश में हुआ। उन्हें पहले आचार्य रजनीश, और बाद में भगवान श्री रजनीश के नाम से भी जाना जाता था। उनका दर्शन किसी एक परंपरा तक सीमित नहीं था। उन्होंने ध्यान (Meditation), प्रेम (Love), जागरूकता (Awareness), उत्सव (Celebration), और हास्य (Humor) को जीवन के अभिन्न अंग के रूप में सिखाया। उन्होंने एक नई ध्यान पद्धति, जिसे गतिशील ध्यान (Dynamic Meditation) कहते हैं, विकसित की, जिसमें तीव्र शारीरिक गतिविधि और अभिव्यक्ति शामिल है। ओशो ने पारंपरिक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक मान्यताओं की तीखी आलोचना की और लोगों को अपने जीवन का अनुभव करने और उसे पूरी तरह से जीना सिखाया। उनके विचारों ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित किया। ऐसे में यहां हम उनके कुछ प्रेरक विचार लेकर आए हैं जो आपको जीवन में सफल बनाने का काम करेंगे।

Osho Motivational Inspirational Quotes in Hindi

  • तुलना मत करो– खुद को पहचानो
  • जीवन को हल करने की चीज न समझो, बस पूरी जागरूकता से इसका आनंद लो।
  • आत्म-विकास तभी संभव है जब ध्यान भीतर की ओर हो।
  • जीना है तो इस क्षण में जीना सीखो, यही एकमात्र सत्य है।
  • अपने भीतर की आवाज़ को सुनो- वहीं से तुम्हारा सच्चा मार्ग शुरू होता है।
  • यह अनुभव तब होता है जब मन पूरी तरह शांत और मौन हो जाता है।
  • जो व्यक्ति भीतर से स्वतंत्र है, उसे कोई बांध नहीं सकता है।
  • जब तुम पूर्ण रूप से जागरूक हो जाते हो, तब ध्यान घटता है।
  • खुद से लड़ना बंद करो – वही तुम्हारी सबसे बड़ी मुक्ति है।

 

Latest Lifestyle News