A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर आंवला में सबसे ज्यादा कौन सा विटामिन पाया जाता है? एक दिन में कितने Amla खाने चाहिए?

आंवला में सबसे ज्यादा कौन सा विटामिन पाया जाता है? एक दिन में कितने Amla खाने चाहिए?

Vitamin In Amla: आंवला को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। आइए जानते हैं कि सेहत के लिए फायदेमंद इस जड़ी बूटी में कौन-कौन से विटामिन्स पाए जाते हैं...

पोषक तत्वों का भंडार आंवला- India TV Hindi Image Source : FREEPIK पोषक तत्वों का भंडार आंवला

आयुर्वेद के मुताबिक आंवला का सेवन करने से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है। अगर आप सेहत से जुड़ी समस्याओं का शिकार नहीं बनना चाहते हैं, तो आपको भी आंवला को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवला में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट्स इसका सेवन करने की सलाह देते हैं...

आंवला में मौजूद पोषक तत्व

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला में विटामिन सी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इस जड़ी बूटी में विटामिन सी के अलावा विटामिन ए और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स भी होता है। इसके अलावा आंवला में एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं। आपको बता दें कि आंवला में आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की मात्रा भी पाई जाती है।

कितने आंवला खाना फायदेमंद?

एक दिन में दो से तीन आंवला का सेवन किया जा सकता है। अगर आप सही मात्रा में और सही तरीके से आंवला का सेवन करते हैं, तो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ-साथ आपकी गट हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा। आंवला को दिल की सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आंवला में मौजूद तत्व लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। वेट लॉस के लिए भी आंवला खाने की सलाह दी जाती है। कुल मिलाकर सही मात्रा में और सही तरीके से आंवला खाना, ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान साबित हो सकता है।

गौर करने वाली बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला में पाए जाने वाले तमाम औषधीय गुण आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा और आपके बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। हालांकि, आपको ज्यादा मात्रा में आंवला का सेवन नहीं करना चाहिए वरना आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News