A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पटना में जलभराव के बाद डेंगू के प्रकोप, ऐसे करें खुद का बचाव

पटना में जलभराव के बाद डेंगू के प्रकोप, ऐसे करें खुद का बचाव

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, बीते चार दिनों में बुखार के 640 मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। जानें कैसे करें बचाव।

dengue- India TV Hindi Image Source : PTI dengue

भारी बारिश और पुनपुन नदी में उफान के चलते पटना में जलभराव कई दिनों से बरकरार है। ठहरे हुए पानी में मच्छरों के पनपने से बिहार की राजधानी में डेंगू का प्रकोप फैलने की आंशका बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, बीते चार दिनों में बुखार के 640 मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। अनाधिकारिक तौर पर बताया गया है कि पटना शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच सकती है।

चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, पटना के जिन इलाकों में जलभराव है, वहां डेंगू तेजी से फैल रहा है। समूचे राज्य में डेंगू के अब तक 900 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ पटना में 640 मामलों की पुष्टि हुई है।

डेंगू से कैसे करें बचाव

  • मच्छरों से बचने के लिए क्रीम या फिर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
  • हमेशा सोते समय मच्छरदानी या फिर ऑलआउट का इस्तेमाल करें।
  • जितना हो सकते उतना फुल स्लीव्स और फुल पैंट ही पहनें।
  • अगर आपको जरा भी लगे कि आपके बुखार है तो तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डाइट में ऐसे चीजें लेना शुरू कर दें जिससे आपकी इम्यूनिटी सिस्टिम तेज हो।
  • घर की खिड़कियों में जाली लगावाएं। जिससे मच्छर अंदर न घुस पाएं।

आंखों में सूखेपन की बीमारी का पता लगाएगी 'नॉन इनवेसिव इमेजिंग तकनीक’

क्या न करें

  • ऐसी कोई जगह हो जहां पर पानी इकट्ठा हो वहां पर बच्चों को खेलने न दें।
  • टायर, कूलर, बेकार पड़ी चीजों में पानी न इकट्ठा होने दें। इसमें सबसे ज्यादा मच्छर उत्पन्न होते है।
  • ऐसे इलाकों में जाने से बचें जहां पर डेंगू फैला हो।
  • डेंगू पीडित को छूने से बचें इसके साथ ही मास्क जरुर पहनें।

अगर वजन करना चाहते हैं कम तो अकेले में खाएं खाना: रिसर्च

अपना सकते है ये घरेलू उपाय

  • आप चाहे तो घर में कपूर जलाकर रख सकते है। इसकी महक से सारे मच्छर भाग जाएगे।
  • आप चाहे तो लहसुन का को थोड़े से तेल में डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे अपने शरीर में लगाएं।
  • आप चाहे तो नीम के तेल को हाथ-पैरों में लगा सकते है। इससे मच्छर पास नहीं आएगे।

Latest Lifestyle News