A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ तेज पत्ता को खाना ही नहीं बल्कि जलाने के भी है ढेरों फायदे, जानिए

तेज पत्ता को खाना ही नहीं बल्कि जलाने के भी है ढेरों फायदे, जानिए

आप ये बात तो जानते ही है कि तेजपत्ता खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि तेजपत्ता को जलाने से भी आपको कई सेहत संबंधी फायदे मिलते है। इसका धुंआ की रोगों के लिए वरदान है। जानिए इसके फायदे।

leaf- India TV Hindi leaf

हेल्थ डेस्क: तेजपत्ता के गुणों के बारें में आप अच्छी तरह से तो जानते ही होगे। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि तेजपत्ता कितने गुणो वाला है। जिसके कारण इंडिया की हर एक किचन में पाया जाता है।

ये भी पढ़े-

तेजपत्ता का इस्तेमाल खाने में स्वादिष्ट बढ़ाने में किया जाता है। इतना ही नहीं इसमें औषधीय गुणों की भरमार होती है। यह हमारी सेहत के लिए वरदान है। इसका सेवन करने से आप कई बीमारियों से बच सकते है।

आप ये बात तो जानते ही है कि तेजपत्ता खाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि तेजपत्ता को जलाने से भी आपको कई सेहत संबंधी फायदे मिलते है। इसका धुंआ की रोगों के लिए वरदान है। जानिए इसके फायदे।

मिर्गी
तेज पत्ता जलाने से सबसे ज्यादा फायदा मिर्गी आने वाले लोगों को मिलता है। यह एंटी-इनफ्लेंमैंटरी होती है। इसलिए अगर आप या आफके घर में कोई मिर्गी का मरीज है, तो तेज पत्ता जलाएं। इससे मिर्गी की समस्या दूर हो जाएगी।

काकरोच को भगाएं दूर
काकरोच को भगाने के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स पाए जाते है जो कि बेहद महंगे और हमारे लिए तथा बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक होते है। अगर आप काकरोच से परेशान है तो तेज पत्तो को जला कर अपनी रसोई, गार्डन के कोनो में रखे। इससे आपकी सेहत में कोई फर्ख नहीं पडेगी।

आसपास के माहौल को करें खुश-मिजाज
तेज पत्ता को जलाने से निकलने वाला धुआं आपके आस पास के वातावरण को कुछ इस तरह से बदल देगा कि आपका और आपके आस पास के लोग का व्यवहार खुशमिजाज हो जायेगा|

Latest Lifestyle News