A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चुटकी भर हींग में छिपे हैं कई औषधीय गुण, जानिए

चुटकी भर हींग में छिपे हैं कई औषधीय गुण, जानिए

हींग में ऐसे गुण पाए जाते है तो आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाता है। इतना ही नहीं यह हमारी पाचन को भी सही रखता है। भारतीय व्यंजन के साथ इसका अधिक मात्रा में इस्तेमाल औषधीय के लिए होता है। जानिए हींग के औषधीय गुणों के बारें में..

miagrain
  • उल्टी आने में हींग को पानी में पीसकर कर इस पेस्ट को पेट में लगाए। इससे आपको राहत मिलेगी।
  • माइग्रेन के सरदर्द से निजात पाने के लिए हींग को गर्म करके इस पेस्ट को सर में लगाए।
  • चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हींग को सीधे चेहरे पर लगाए।
  • ऐंठन, दिमाग में खून की कमी से बेहोशी और पेट दर्द से निजात पाने के लिए हींग, अजवाइन और नमक का सेवन करें।
  • कान का दर्द होने पर तिल के तेल में हींग को पकाकर इस तेल की बूंदों को कान पर डाले। इससे दर्द में आराम मिलेगा।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News